
NH 8 Jaipur Delhi
चंदवाजी(शाहपुरा). जयपुर जिले के चंदवाजी पुलिस थाना इलाके में जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब 9:30 बजे सड़क हादसे में राजस्थान पुलिस की एक एसआई व एक कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों जयपुर से किसी मामले की तफ्तीश के लिए कार से दिल्ली जा रहे थे। जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदवाजी पुलिस थाना इलाके में लखेर के पास पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने उनकी कार के टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार दो-तीन बार पलटते हुए दूसरी तरफ हाईवे पर जा गिरी. हादसे में चित्रकूट थाने की एसआई सुमन बगडिय़ा व जयपुर पुलिस लाइन के कांस्टेबल महेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची चंदवाजी थाना पुलिस ने दोनों शवों को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।. पुलिस के मुताबिक एसआई सुमन व जयपुर पुलिस लाइन के कॉन्स्टेबल किसी मामले की तफ्तीश में दिल्ली जा रहे थे। कार में परिवादी भी बैठे थे। हालांकि हादसे में कार सवार परिवादी सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, लोगों ने कार में सवार परिवादी लोगों को बाहर निकाला। इधर पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना से चंदवाजी पुलिस थाने में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मृतक एसआई व कॉन्स्टेबल की शिनाख्त की। पुलिस ने दोनों शवों को निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
.......
हादसे के बाद यातायात रहा प्रभावित
हादसे के बाद जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में अनेक वाहन फंस गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया। तब जाकर वाहन चालकों व यात्रियों को जाम से निजात मिली।
........
कार के उड़े परखच्चे
टक्कर के दौरान ट्रक की गति इतनी तेज थी कि कार पलटते हुए दूसरे हाईवे पर जा गिरी। इसे कार के परखच्चे उड़ गए. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
Published on:
18 Dec 2019 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
