scriptसरपंच व वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी की तारीख तय | Sarpanch and Ward punches the reservation of the lottery date fixed | Patrika News
बस्सी

सरपंच व वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी की तारीख तय

कोटपूतली में 17 व शाहपुरा में 18 दिसंबर को निकलेगी लॉटरी

बस्सीDec 13, 2019 / 09:39 am

Kailash Chand Barala

सरपंच व वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी की तारीख तय,,सरपंच व वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी की तारीख तय

पंचायत चुनाव की तैयारी,Ahmedabad News कानूनों की एकरूपता में संरक्षणवाद है चुनौती: प्रो.अग्रवाल,पंचायत चुनाव की तैयारी

शाहपुरा. उपखंड प्रशासन ने पंचायत चुनाव 2020 की तैयारी शुरू कर दी है। सरपंच व वार्ड पंचों की आरक्षण लॉटरी निकालने की तारीख भी तय कर दी है। लॉटरी के आरक्षण को लेकर लोग भी इंतजार कर रहे हैं. आरक्षण की लॉटरी को लेकर शाहपुरा में 18 दिसंबर को उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित होगी। कोटपूतली पंचायत समिति के सरपंच वार्ड पंचों की आरक्षण की लॉटरी 17 दिसंबर को और शाहपुरा पंचायत समिति के सरपंच व वार्ड पंचों के आरक्षण लाटरी 18 दिसंबर को निकाली जाएगी। कोटपूतली पंचायत समिति में सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव के लिए आरक्षण की लाटरी 17 दिसंबर को निकाली जाएगी। एसडीएम नानूराम सैनी ने बताया कि सरपंच वार्ड पंचों के पदों की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व महिला वर्ग के पदों का आरक्षण लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। आरक्षण की प्रक्रिया से संबंधित कार्रवाई एसडीम कार्यालय में संपादित की जाएगी। लॉटरी के दौरान राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में सरपंच वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी होने के अलावा प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी जिला मुख्यालय पर निकाली जाएगी. इधर पंचायत चुनाव 2020 वार्डो के आरक्षण के संबंध में 18 दिसंबर को शाहपुरा उपखंड कार्यालय में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल व विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर के सानिध्य में बैठक होगी। शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड पंच, सरपंच पदों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के आरक्षण के लिए बैठक होगी। इधर पंचायतों में आरक्षण को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति चल रही है। लोग अलग अलग तरीके से के कयास लगा रहे हैं। चुनाव लड़ने के तैयारर लोग आरक्षण की लॉटरी को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। लोग आरक्षण को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो