19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल डिस्टेंस से जल्द जीतेंगे कोरोना महामारी से जंग–बेनीवाल

बेहतर चिकित्सा पहली प्राथमिकता संकट की इस घड़ी में किसी भी जरुरतमंद को भूखा नहीं सोने देंगे #TalkToShahpuraMLA#

3 min read
Google source verification
सोशल डिस्टेंस से जल्द जीतेंगे कोरोना महामारी से जंग--बेनीवाल

सोशल डिस्टेंस से जल्द जीतेंगे कोरोना महामारी से जंग--बेनीवाल


शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल से कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा
शाहपुरा। कोरोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। इस महामारी को हराने के लिए चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासन, कई विभागों के कर्मचारी, मीडियाकर्मी व जनप्रतिधि मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।

क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। लॉक डाउन की पालना के लिए पुलिस व प्रशासन मुस्तैद है। जनप्रतिनिधि संक्रमण बचाव के लिए जरूरी उपकरण और लॉक डाउन से प्रभावित जरुरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री खरीदने के लिए विधायक कोटे से राशि स्वीकृत कर रहे हैं। राज्य सरकार का ध्येय है कि इस संकटकाल में कोई भी परिवार भूखा नहीं सोए। इसको लेकर हमारे कार्यकर्ता शिद्दत से जुटे हुए हैं।

वहीं, क्षेत्र में बड़ी संख्या में भामाशाह, समाजसेवी, युवा वर्ग, महिलाओं सहित हर वर्ग के लोग भी जरुरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। जो सराहनीय है। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए उपायों व चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल से पत्रिका प्रतिनिधि की सीधी बात.....

----------
सवाल-कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्र में किस किस प्रकार के इंतजाम किए गए हैं ?
जवाब-कोरोना महामारी को हराने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार साथ मिलकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में सरकार बेहतर काम कर रही है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बेहतर इंतजाम है। क्षेत्र में रावपुरा को छोडक़र एक भी जगह पॉजिटिव केस नहीं आया है। महामारी से जंग लड़ रहे चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि उपकरण उपलब्ध करा दिए।

अस्पतालों में उपकरण व पर्याप्त दवाइयां है। पुलिसकर्मियों व पालिका कर्मियों का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लॉक डाउन के बाद देश-प्रदेश से लौटे लोगों व संदिग्ध लोगों के रहने के लिए क्षेत्र में ६ क्वारेंटाइन सेंटरों पर आइसोलेशन के इंतजाम किए है। कस्बों से लेेकर गांव-ढाणियों तक दमकल, ट्रेक्टर व मशीनों से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। अब तक विदेश व अन्य प्रदेशों से आए 3405 लोगों को घरों में क्वारेंटाइन किया गया है।

सवाल-आपके कोटे की कितनी राशि स्वीकृत की गई और उस राशि को लेकर प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया ?


जबाव-कोरोना से निपटने के लिए मैंने विधायक कोटे से अब तक ३६ लाख की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से सभी पीएचसी व सीएचसी में मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट और नगरपालिका व ग्राम पंचायतों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। प्रशासन को सख्त निर्देश दे रखें हैं कि किसी तरह की जरुरत हो तो तत्काल अवगत कराएं, और राशि स्वीकृत कर देंगे, लेकिन क्षेत्र में कोई भी परिवार इस संकट की घड़ी में भूखा नहीं सोए। प्रत्येक कस्बा व गांव में जरुरतमंदों को घर-घर राशन सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की है, मैं स्वयं जानकारी लेता रहता हूं।


-----
सवाल-प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष में लोगों से कितना पैसा भिजवाया है...?


जबाव-मैने विधायक कोटे से मुख्यमंत्री सहायता कोष में ३६ लाख और एक माह का वेतन और मां पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला ने 50 हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए हैं। इसके अलावा क्षेत्र में भामाशाहों, समाजसेवियों और क्षेत्र के लोगों ने 3 0लाख नकद सरकार के खजाने में मदद की है। कई कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने एक माह का वेतन दिया है। लोग खाद्य सामग्री भी लगातार दे रहे हैं।


--------
सवाल-क्षेत्र में मेडिकल सुविधा बढाने के क्या प्रयास किए गए ?


जबाव- क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ करना पहली प्राथमिकता है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। क्षेत्र के हाथनौदा में नई पीएचसी, टोडी व देवीपुरा में दो सब सेंटर स्वीकृत हुए हैं। कुछ दिन पहले ही मनोहरपुर सीएचसी में ३० से बढ़ाकर 50 बैड कर दिए। क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।


--------
सवाल-कोरोना महामारी के बीच आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे ?


जबाव- इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। युवा इस संकटकाल में जिस तरह से मिलकर वे सहयोग कर रहे हैं सराहनीय है। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और लोगों को भी जागरुक करें। तभी महामारी से निजात पाना संभव है।


---------
सवाल-कोरोना कर्मवीरों को सम्मान की क्या योजना है ?


जवाब-कोरोना कर्मवीरों के बलबूते ही इस महामारी से देश जल्द जंग जीतेगा। हम सभी का नैतिक दायित्व है कि कर्मवीरों का सम्मान कर हौंसला बढ़ाए। उनके स्वयं के नेतृत्व में आमजन ने क्षेत्र में शाहपुरा, मनेाहरपुर व अमरसर तीनों थाना पुलिस, कई जह चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों का फूल बरसाकर सम्मान किया है।