30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

पैंथर का आंतक, वीडियो बनाते वक्त कार के आगे आकर गुर्राया

बस्सी @ पत्रिका.उपखण्ड इलाके के दीपपुरा की पहाड़ी से उतर कर एक पैंथर एक जने के बाड़े से भेड़ उठा कर ले गया और उसका शिकार कर दिया। दीपपुरा निवासी दिलखुशराजबलाई ने बताया कि उनके गांव में गत रात को पहाड़ी से एक पैंथर उतर कर ढाणी में आ गया, जो धन्नाराम के बाड़े से […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका.उपखण्ड इलाके के दीपपुरा की पहाड़ी से उतर कर एक पैंथर एक जने के बाड़े से भेड़ उठा कर ले गया और उसका शिकार कर दिया।

दीपपुरा निवासी दिलखुशराजबलाई ने बताया कि उनके गांव में गत रात को पहाड़ी से एक पैंथर उतर कर ढाणी में आ गया, जो धन्नाराम के बाड़े से भेड़ को उठा कर ले गया और उसका शिकार कर दिया। ग्रामीण रमेश कुमार, अशोक एवं रामप्रसाद ने बताया कि रात करीबी दस बजे पैंथर आया था।

पैंथर भेड़ का शिकार करने के बाद भी इधर- उधर घूमता रहा। दिलखुश ने बताया कि रात वे शादी से घर जा रहे थे, तब पैंथर इधर – उधर टहल रहा था। वे कार को रोक कर पैंथर की वीडियो बना रहे थे, इस दौरान वह कार के आगे आकर गुर्राया, लेकिन कार के शीशे बंद होने से वह पहाड़ी में चला गया। उनकी कार के पास भी आया, लेकिन कार के शीशे बंद होने से वह उन पर अटैक नहीं कर पाया । यदि वे पैदल होते तो उनको भी जख्मी कर सकता था।

वन विभाग भी है सुस्त….

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आए दिन पैंथर का मुववेंट रहता है, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। ग्रामीणों ने पैंथर द्वारा भेड़ का शिकार करने की सूचना विभाग के कर्मचारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारी आए तो उन्होंने पैंथर के मूवमेंट एवं भेड़ के शिकार के वीडियो भी उनको दिखा दिए, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को उनके गांव की तलहटी में पिंजरा लगाने के लिए गई बार अवगत करा दिया, लेकिन विभागीय कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कृषि के बाद उनका मुख्य व्यवसाय पशुधन ही है। अधिकांश किसान भेड़ व बकरियां ही पालते हैं, यदि पैंथर पहाड़ी से उतर कर रोज ही भेड़ – बकरियों का शिकार करेगा तो वे तो बर्बाद हो जाएंगे। पहले भी पैंथर कई गोवंश, भेड़ व बकरियों का शिकार कर चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। (कासं )