
विकास कार्यों का लोकार्पण
आंतेला(शाहपुरा) जयपुर जिले के विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के छितौली ग्राम पंचायत में करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं में विकास कार्य हुए है। विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत छितौली की तस्वीर ही बदल गई। विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुए समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने ग्राम पंचायत छितौली में करीब 5 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के राजस्थान में समग्र विकास कराया जाएगा। केंद्र की भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। राजस्थान में विकास के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार की ओर से किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। पेयजल चिकित्सा, सड़क, समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने किसानों की मांग पर सर्दी के मद्देनजर निगम अधिकारियों से वार्ता कर किसानों को 2 सप्ताह दिन और 1 सप्ताह रात को बिजली दिलाने का भरोसा दिलायाः। कार्यक्रम में सरपंच ममता गुर्जर व युवा नेता शीशराम दायमा, प्रधान शिम्भू दयाल, विराट नगर ब्लॉक अध्यक्ष पोखर मल सैनी, पावटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामजीलाल, सरपंच हरि सिंह सिंधु, किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव सुरेश नागर ने भी संबोधित किया मंच संचालन जयराम एडवोकेट ने किया। समारोह के दौरान 35 प्रतिभाओं के साथ भामाशाह ओं को भी सम्मानित किया गया।
.......
इन कार्यों की सौगात
सरपंच ममता दायमा ने बताया कि कार्यक्रम में ग्राम पंचाय में विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 5 करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है इसमें ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 कक्षा कक्ष, बरामदा निर्माण, सीसी सड़क, पेयजल तथा श्मशान भूमि विकास सहित विभिन्न विकास कार्यों पर करीब 5 करोड रुपए खर्च हुए हैं।
.........
भामाशाह का सम्मान
अतिथियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाह शीशराम दायमा का आभार जताया और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि भामाशाह दायमा ने छितौली विद्यालय को गोद लेकर करीब 9 लाख की राशि के विकास कार्य करवाए हैं।
Published on:
11 Dec 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
