7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को सोते बुजुर्ग के साथ लुटेरों ने कर डाला कुछ ऐसा कि अब करवाया जा रहा मेडिकल

Rajasthan News : हेमाका की ढाणी ग्राम नटाटा में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Supriya Rani

May 08, 2024

बस्सी. उपखंड क्षेत्र के नटाटा गांव में रविवार देर रात करीब दो बजे हेमाका की ढाणी में मकान के तिबारा में सो रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग मूलचंद मीना पर तीन अज्ञात लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने बुजुर्ग के दोनों कानों से एक तोला वजनी मुर्कियों को तोड़ लिया जिससे बुजुर्ग मूलचंद मीना के कानों से खून बह निकला। लुटेरों ने बुजुर्ग को जान से मारने का प्रयास किया। सोने की मुर्किया तोड़ने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। इसके बाद लहुलुहान हालत में घायल बुजुर्ग ने लूट की जानकारी परिजनों को दी तथा कानों में असहनीय दर्द के बारे में बताया। परिजन घायलावस्था में बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में कानों के टांके लगाकर उपचार किया। परिजनों ने लूट की घटना की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को 100 नम्बर व नटाटा सरपंच राजेंद्र कुमार मीना को दी। सरपंच ने थानाधिकारी आमेर व आलाधिकारियों की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पीड़ित बुजुर्ग मूलचंद मीना से घटना की जानकारी ली तथा अस्पताल में मेडिकल करवाया। आमेर थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध लूट की धारा में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। नटाटा गांव में रात के समय बुजुर्ग को जगाकर कानो से सोने की मुर्किया तोड़ने की घटना के बाद लोगो में भय व्याप्त हो गया है।

सीसीटीवी में तीन संदिग्ध नजर आए

हेमाका की ढाणी में बुजुर्ग मूल चंद मीना के सामने वाले मकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। सीसीटीवी में तीन संदिग्ध नजर आ रहे है। लेकिन तस्वीर धुंधली नजर आ रही है। जिसमें आरोपियों का हुलिया नजर नहीं आ रहा है। जिससे लुटेरों का पता नहीं चल सका है। यह जरूर पता चल रहा है कि घटना को अंजाम देने में तीन लोग शामिल है।

इनका कहना है…

नटाटा गांव की लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज करके जांच कर रहे है। सीसीटीवी में तीन संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे है। चेहरा व हुलिया धुंधला नजर आने से पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस लुटेरों तक पहुंचने को प्रयासरत है। -अंतिम शर्मा, थानाधिकारी, आमेर

सोते बुजुर्ग के कानों से सोने की मुर्किया तोड़ने की बड़ी घटना हुई है। थाना पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। -राजेंद्र मीना, सरपंच, ग्राम पंचायत नटाटा

यह भी पढ़ें : अभिभावक कृपया ध्यान दें! राजस्थान के इन सरकारी स्कूलों में जल्द होंगे ये बड़े बदलाव