29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

नलों में नहीं आ रहा पानी, खाली टैंकर लाकर बनाते हैं वीडियो

बस्सी @ पत्रिका. शहर में 19 करोड़ रुपए की शहरी पेयजल योजना संचालित होने के बाद भी नगरपालिका के कई हिस्सों में अभी भी पानी नहीं मिल रहा है। पिछले एक साल से पानी की सप्लाई नहीं होने से नाराज गुढ़ा चक व शहर के आलोरिया मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं बुधवार दोपहर को शहर के […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. शहर में 19 करोड़ रुपए की शहरी पेयजल योजना संचालित होने के बाद भी नगरपालिका के कई हिस्सों में अभी भी पानी नहीं मिल रहा है। पिछले एक साल से पानी की सप्लाई नहीं होने से नाराज गुढ़ा चक व शहर के आलोरिया मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं बुधवार दोपहर को शहर के चक रोड जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने गुस्से में बताया कि उनके ना ही उनके घरों में लगे पानी आ रहा है और टैंकर भी नहीं आ रहे हैं।

महिलाओं का कहना था कि उनको पानी की टैंकर व कैम्पर खरीदने पड़ रहे हैं। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके गांव में पानी की ऊंची टंकी बना दी, पाइप लाइन भी बिछा दी, लेकिन कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। एक बार कनेक्शनों की फाइल लगाई वह तो निरस्त कर दी, अब कनेक्शन के लिए नौ – नौ हजार रुपए मांगे जा रहे हैं , इतने पैसे कहां से लेकर आए।

आधे – अधूरे टैंकर ले जाकर बताते हैं वीडियो

नगरपालिका इलाके के गुढाचक निवासी महिला नारंगी देवी, लक्ष्मी देवी व कल्पना देवी ने बताया कि

टैंकर वाले खाल आधे – अधूरे टैंकर ले जाकर उसमें से दो- बाल्टी पानी डाल कर वीडियो बना कर भाग जाते हैं। महिलाओं का आरोप है कि गुढ़ाचक में पानी की एक बहुत बड़ी समस्या है। लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। वहीं जलदाय विभाग ने तीन टंकियां बना रखी है, सभी खाली पड़ी है। दो टंकी तो पहले से ही बनी हुई है, वहीं दो टंकियां पहले से ही बनी हुई है। तीनों टंकियों में पानी की बूंद नहीं आ रहा है। महिलाओं ने बताया कि उनको टैंकरों से नहीं बल्कि नलों से पानी की सप्लाई चाहिए।

छुट्टियों के दिन बेटे व पतियों से मंगवाते हैं पानी….

गुढ़ा चक निवासी महिला नारंगी देवी ने बताया कि उनके गांव में तीन – तीन टंकियां बना रखी है, वे खाली पड़ी है। टैंकर भी खाली ही आते हैं। स्थानीय पानी खारा है। दो तीन किलोमीटर दूर से पानी मंगवाना पड़ता है। उनके पति व बेटे काम पर आते हैं, ऐसे में छुट्टी के दिन वाहनों बर्तनों में पानी मंगवाना पड़ता है। गर्मियों में तो पानी की बहुत ही विकराल समस्या है।

कई दिनों से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की नहीं की मरम्मत…

जनस्वस्वास्थ्यअभियांत्रिककी कार्यालय आए गुढ़ाचक निवासी लल्लूलाल माण्ड्या व रामू बड़गोती ने बताया कि गुढ़ा में जिस टंकी में पानी चढ़ता है, उसमें जा रही पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है, इससे टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा है।

मोहल्ले में नलों में नहीं आ रहा है पानी…

शहर के आलोरिया मोहल्ले से जलदाय विभाग कार्यालय आई नेहा, गुड्डी व रेखा ने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले एक वर्ष से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। मोल खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को कई बार अवगत करा दिया, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ( कासं )

वर्जन….

पावर कट की वजह से कम आता है पानी…

गुढ़ाचक में सोमवार को टंकी से पानी की सप्लाई की थी, टैंकर भी भिजवाए जा रहे हैं, लेकिन टैंकरवाले से कहा सुनी करते हैं। दो दिन से पानी की सप्लाई कम होने से आलोरिया मोहल्ले में पानी नहीं पहुंचा था, आज सप्लाई की जाएगी।

– नन्द किशोर मीना, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बस्सी।