
कैमरे के सामने अब्दुल्ला उस्मान को करता सबसे ज्यादा खुश
जयपुर। बॉलीवुड में फिल्मों की कहानी के छोटे-छोटे किरदारों पर भी अब बारीकी से काम किया जाता है इसीलिए अब यह नहीं कहा जा सकता कि छोटे रोल करने वाले अभिनेता अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्षरत हैं। यह कहना था फिल्म अभिनेता अब्दुल्ला उस्मान (Actor Abdullah Osman) का। उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए।
इश्कजादे (Ishaqzaade), स्क्वाड (Squad) और लाहौर कॉन्फिडेंशियल (Lahore Confidential) जैसी फिल्मों में काम कर चुके अब्दुल्ला ने कहा कि मेरे पास करने के लिए बहुत सी चीजें हैं। मुझे अपना समय कई गतिविधियों में लगाना पसंद है, लेकिन यह अलग है। और मुझे नहीं लगता कि सिनेमा और अभिनय के प्रति मेरा जुनून जल्द ही खत्म होने वाला है। अभिनेता अब्दुल्ला कई फीचर फिल्मों में दिखाई दिए हैं और छोटे पर्दे और कई विज्ञापनों के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहुंचे हैं।
अब्दुल्ला उस्मान (Abdullah Osman) कहते हैं कि अभिनय पूरी तरह से मेरे साथ हुआ और मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं एक अभिनेता बनूंगा। लेकिन यह कहते हुए कि भारतीय फिल्में मेरे बचपन का एक बड़ा हिस्सा थीं। मुझे अभी भी बहुत सारे संवाद याद हैं। भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए, अभिनेता कहते हैं, "मैंने कभी भी छोटी से छोटी भूमिकाएँ करने का मन नहीं बनाया, जब तक कि उनमें दर्शकों पर एक शक्तिशाली प्रभाव पैदा करने की क्षमता हो या यदि यह स्क्रिप्ट के लिए महत्वपूर्ण हो। अब्दुल्ला उस्मान (Abdullah Osman) के अभिनय कौशल को हम इश्कजादे, स्क्वाड और लाहौर कॉन्फिडेंशियल जैसी फिल्मों में पहले ही देख चुके हैं।
Published on:
09 Jun 2022 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
