भाबरू थाने के जवानपुरा गांव की घटना
जयपुर। मम्मी पापा मुझे माफ कर देना। मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। आप अपना ख्याल रखना। 17 वर्षीय छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में सहपाठी छात्रा सहित दो जनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद माता पिता के आंसू नहीं रूक रहे है। ये पूरा मामला जयपुर ग्रामीण के भाबरू थाने के जवानपुरा गांव का है। यहां 17 वर्षीय विपिन खनगवाल ने स्कूल से लौटते ही घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शाहपुरा में पढ़ता था।
स्कूल से आते ही मौत को गले लगाया....
मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जवानपुरा निवासी विपिन खनगवाल शाहपुरा में पढ़ाई करता था। बुधवार को विपिन ने स्कूल से आने के बाद घर पर आत्महत्या कर ली। खिड़की से देखकर अन्य बच्चों ने विपिन के ताऊ महावीर को सूचना दी। छात्र को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार....
सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने रोष जताया। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना पर शाहपुरा डीएसपी उमेश निठारवाल, भाबरू थानाप्रभारी धर्मसिंह पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर समझाइश की, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। ऐसे में ग्रामीणों से पुलिसकर्मी समझाइश करते रहे।
...इसके बाद परिजन सहमत हुए....
करीब तीन घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया और एक जने को हिरासत में लेने की जानकारी दी। साथ ही अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन सहमत हुए और मामला शांत हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने एक जने को डिटेन किया है और आत्महत्या के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।