26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के गांव के विदेशी भी है दीवाने, देखें तस्वीरें

CG Tourism: धुड़मारास प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। वहीं गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। आइए देखे इसकी खूबसूरती।

2 min read
Google source verification

बस्तर

image

Love Sonkar

Jan 22, 2025

CG tourism

बस्तर के छोटे से गांव धुड़मारास को दुनिया के टॉप 20 गांवों में शामिल किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में छत्तीसगढ़ के धुड़मारास ने अपनी जगह बनाई है।

CG tourism

धुड़मारास प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. वहीं गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है।

CG tourism

प्रकृति की गोद में बसा धुड़मारास घने जंगलों से घिरा हुआ है और गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसे मनमोहक बना देती है।

CG tourism

धुड़मारास गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसे मनमोहक बना देती है। 

CG tourism

स्थानीय लोग अपने घरों को पर्यटकों के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं, ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाने से उन्हें रोजगार मिल रहा है। 

CG tourism

गांव के युवा पर्यटकों को आसपास के क्षेत्रों की सैर कराते हैं। स्थानीय खानपान के अंतर्गत पर्यटकों को बस्तर के पारम्परिक व्यंजन परोसे जाते हैं।