21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मवेशियों के डेरा में हमला, 6 की मौत, 11 घायल, 5 भेड़ें भाग गई, पढ़ें क्या है मामला

जंगली जानवर के हमले से कोठे में बंद 6 भेड़ मृत, 11 गंभीर, बस्तर ब्लॉक के मावलीगुड़ा बड़ेपारा का मामला।

2 min read
Google source verification
ग्रामीणों का कहना है भेडिय़ा या किसी जंगली जानवर ने किया हमला

ग्रामीणों का कहना है भेडिय़ा या किसी जंगली जानवर ने किया हमला

पंडानार. बस्तर ब्लॉक के मावलीगुड़ा बड़ेपारा के मुरलीधर कश्यप के कोठे में देर रात जंगली जानवर ने भेड़ों पर हमला कर दिया। इसमें 6 भेड़ मर गई वहीं 11 गंभीर है। 5 भेड़ मौके से भाग गई। जानकारी के अनुसार मुरलीधर कश्यप ने हर दिन की तरह गुरुवार शाम को भी अपने घर के कोठे में 22 भेड़ को रख दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद खाना खाया और खेत में सोने चला गया।

Read More : दो ग्रामीण एक माह से लापता, फोर्स पर परिजनों ने लगाया उठा ले जाने का आरोप, पढ़ें खबर

भेडिय़ा या जंगली जानवर ने हमला किया है
रात 11 बजे वह पानी लेने के लिए घर आया और फिर खेत चला गया। तब तक सब ठीक था। सुबह करीब चार बजे उसका छोटा बेटा दौड़ते हुए खेत आया और बताया कि घर के सामने भेड़ मृत पड़ी है। और वह तड़प रही है। वह तुरंत बेटे के साथ घर आया तो छह भेड़ मृत अवस्था में थी। 11 गंभीर थी और पांच गायब थी। मृत भेड़ों को देखकर ग्रामीणों का कहना है कि भेडिय़ा या किसी जंगली जानवर ने हमला किया है। मुरलीधर ने तुरंत पीपलावंड में जाकर वन अमले को इसकी जानकारी दी।

Read More : Doctor ने कर्मी को दी धमकी, ऑडियो हुआ वायरल, कहा गेम छोड़ दो नहीं तो लाश भी नहीं मिलेगी

डिप्टी रेंजर ने लिया जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर बनियागांव मौके पर पहुंचे। मृत भेड़ों को देखकर उन्होंने भी भेडिय़ा जैसे किसी जंगली जानवर द्वारा हमला करना बताया। इस दौरान मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कर जलाया गया। मौके पर पंचनामा बनाकर कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर सरपंच क्षेत्रपाल कश्यप, ग्राम पटेल रूप सिंह, पूरन सिंग नाग, पिलादास बघेल, तुलेश्वर नाग आदि मौजूद थे।

Read More : मुठभेड़ : जवानों ने जान की परवाह किए बिना ही नक्सलियों की गोलियों का दिया करारा जवाब, 4 गिरफ्तार