21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

170 किमी की पद यात्रा कर तीसरी बार डोंगरगांव पहुंचे आचार्य विद्यासागर

दिगबर जैनाचार्य एवं राष्ट्रीय संत विद्यासागर महाराज का डोंगरगांव प्रवेश शनिवार की सुबह काफी धूमधाम से हुआ।

2 min read
Google source verification
Acharya Vidyasagar

राजनांदगांव/डोंगरगांव. दिगबर जैनाचार्य एवं राष्ट्रीय संत विद्यासागर महाराज का डोंगरगांव प्रवेश शनिवार की सुबह काफी धूमधाम से हुआ। नगर में श्री 1008 श्री जिनबिब, चौबीसी मानस्तंभ प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव के विशाल आयोजन के लिए मुनिसंघ के साथ महाराष्ट्र के रामटेक में चातुर्मास के बाद 170 किलोमीटर पद यात्रा कर तीसरी बार डोंगरगांव पहुंचे आचार्य की आगवानी के लिए जैन समाज के साथ ही विशाल जनसमुदाय पहुंचा था।

नगर में 100 वर्षों पश्चात पंचकल्याणक महोत्सव
आयोजन को लेकर पूरे नगर में उत्साह का माहौल है। नगर में मुनिवरों की आहार चर्या के लिए चौका सजाने दूर-दराज से भक्तों की मौजूदगी से डोगरगांव में माहौल धार्मिक वातावरणमय हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर में करीब 100 वर्षों पश्चात पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन हो रहा है। पूर्व में हुए महोत्सव के साक्षी कुछ ही लोग हैं जो इस बार भी भव्य आयोजन को देखेंगे।

आचार्यश्री का मंगल आशीष प्रवचन होगा
कार्यक्रम 9 नवम्बर को घटयात्रा के साथ प्रारंभ होगा। 10 नवम्बर को गर्भकल्याणक (पूर्वाद्ध), 11 को गर्भकल्याणक (उत्तरार्ध), 12 नवम्बर को जन्मकल्याणक, 13 नवम्बर को तपकल्याणक, 14 को केवलज्ञान कल्याणक एवं 15 नवम्बर को मोक्ष कल्याणक होगा। इन समस्त धार्मिक आयोजनों में प्रतिष्ठाचार्य जय कुमार शास्त्री भोपाल के साथ सहप्रतिष्ठाचार्य के रूप में पं.नन्हेभाई शास्त्री, पं.हरिशचन्द्र शास्त्री, पं.ताराचंद शास्त्री, पं.राजेश, पं.श्रेयांश कुमार होंगें. इस दौरान दिनांक 9 नवबर को संध्या 4.15 बजे आचार्यश्री का मंगल आशीष प्रवचन होगा।

पंच कल्याणक महोत्सव
डोंगरगांव में नवनिर्मित जैन मंदिर में मूर्ति स्पापना और प्राण प्रतिष्ठा सहित मंदिर प्रांगण में निर्मित मान स्तंभ पूजन और गजरथ पंचकल्याण महोत्सव के वृहद कार्यक्रम का आयोजन जैनाचार्य श्री विद्यासागर की उपस्थिति में सपन्न होगा। डोंगरगांव में आगामी 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जेन्ट्स क्लब मैदान में आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव के लिए पधारे आचार्यों के आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर बड़ी तैयारी की जा रही हैं। वृहद पंडाल में हजारों लोगों के बीच आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन विविध विषयों और जैन दर्शन पर आधारित कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम की सफलता और आचार्य श्री के आगमन को यादगार बनाने जैन समाज के साथ ही सभी नागरिकों एवं अन्य समाजों व्दारा विशेष योगदान देखने को मिल रहा है।