प्राचार्य सुषमा झा ने हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत की और खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। सुबह प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई। इसके बाद स्कूल परिसर में वॉलीबाल, मेंढक दौड़, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता हुईं। छठवीं में 100 मीटर दौड़ में खिलेश्वर प्रथम, परमानंद द्वितीय, सातवीं में प्रथम गोपी, द्वितीय राकेश रहे।