ईई टेकाम ने बताया कि यहां यात्रियों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा, यहां आने वाले विमानों के लिए हैंगर बनाया जाना है। इसके अलावा रनवे पर पानी का जमाव न हो इसके लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम विकसित करना होगा। रनवे व उसके किनारे पर ग्रीडिंग किया जाना है। यहां आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग का भी विकास किया जाना है।