26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एयरपोर्ट अथॉरिटी की ड्राइंग का इंतजार

शहर में हवाई सेवा की शुरूआत के लिए अब कुछ दिनों का ही इंतजार बाकी रह गया है। करीब 25 साल बाद राज्य सरकार ने बस्तर से दोबारा वायु परिवहन सेवा शुरू करने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

May 03, 2016

Took the decision

PWD aims to build

जगदलपुर.
शहर में हवाई सेवा की शुरूआत के लिए अब कुछ दिनों का ही इंतजार बाकी रह गया है। करीब 25 साल बाद राज्य सरकार ने बस्तर से दोबारा वायु परिवहन सेवा शुरू करने का फैसला किया है।


सर्वे के बाद पीडब्लूडी को करना है निर्माण

हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के अफसरों ने यहां स्थित एयरस्ट्रीप का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्माण के बाद उड़ान सेवा शुरू करने की बात कही। लोक निर्माण विभाग के ईई देवलाल टेकाम ने बताया कि पीडब्लूडी को अब एयरपोर्ट अथॉरिटी की ड्राइंग डिजाइन का इंतजार है। जैसे ही ड्राइंग डिजाइन मिलेगी इस पर इस्टीमेट बनाकर काम शुरू कर दिया जाएगा।


बनेंगे एयर टर्मिनल, हैंगर व पार्किंग

ईई टेकाम ने बताया कि यहां यात्रियों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा, यहां आने वाले विमानों के लिए हैंगर बनाया जाना है। इसके अलावा रनवे पर पानी का जमाव न हो इसके लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम विकसित करना होगा। रनवे व उसके किनारे पर ग्रीडिंग किया जाना है। यहां आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग का भी विकास किया जाना है।


चलाए जाएंगे छोटे विमान

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक शुरूआती दौर में यहां छोटे विमान चलाए जाएंगे। इस वजह से यहां रनवे के विस्तार की जरूरत नहीं पड़ेगी। चालीस सीटर विमान सेवा यहां से राजधानी के लिए चलाई जाएगी। इसका किराया भी दो से ढाई हजार रुपए तक होगा।


उद्योगों के लिहाज से कदम

राज्य सरकार के इस कदम को बस्तर में इंडस्ट्रीलाइजेशन से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन इसका लाभ आम आदमी को भी मिलेगा। इस साल एनएमडीसी का नगरनार स्टील प्लांट शुरू हो जाएगा। अन्य स्टील प्लांट भी कतार में है। दूसरी तरफ बस्तर में अभी सड़क परिवहन ही एकमात्र विकल्प है। बस से राजधानी तक का सफर छह घंटे का है। कई बार गंभीर मरीज व सड़क दुर्घटनाओं के वक्त यह दूरी जानलेवा साबित होती है। ऐसे में विमान सेवा के शुरू होने से राहत रहेगी।