दरभा जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की फर्जी भर्ती का मामला सामने आया है। जनपद के मावलीपदर ग्राम पंचायत के जोंदरागुड़ा आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के एक पद के लिए बिना वैंकेसी निकाले ही भर्ती कर दी गई। इधर 9 अगस्त को जब कार्यकर्ता आंगनबाड़ी में ज्वाइनिंग देने पहुंची तो उसे गांव वालों का विरोध का सामना करना पड़ा।