एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों ने हुंकार रैली निकाली और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।संभाग व जिलों सहित ओडिशा के कारोबारी भी शामिल रहे।
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में रविवार को सराफा कारोबारियों ने हुंकार रैली निकाली और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
दंतेश्वरी मंदिर के पास पुराने टाउनहाल से निकली रैली में संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागांव, बस्तर के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा के कारोबारी भी शामिल रहे।
दो मार्च से ज्वेलर्स बेमियादी हड़ताल पर
रैली में महापौर जतीन जायसवाल व बस्तर चैंबर आफॅ कामर्स के पदाधिकारी भी शामिल रहे। हुंकार रैली मेन रोड, चांदनी चौक, संजय बाजार चौक होते हुए दंतेश्वरी मंदिर पर समाप्त हुआ। गौरतलब है कि पिछले दो मार्च से ज्वेलर्स बेमियादी हड़ताल पर है।
जगदलपुर सराफा संघ के मीडिया प्रभारी राजू दुग्गड़ ने बताया कि व्यापारियों ने वित्तमंत्री के पास किए गए इस एक्ट को काला कानून बताया और कहा कि एक प्रतिशत जो एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है उससे व्यापार प्रभावित होगा। कहा जब तक सरकार एक्साइज ड्यूटी को वापस नहीं लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
ये रहे शामिल
अध्यक्ष पृथ्वीराज टाटिया, पारस कोचर, गौतम पारख, राजू दुग्गड़, अजीत पारख, महेंद्रकांत संघाड़ी, उमेश सोनी, सुदेश बाफना, राजेश सोनी, विकास पारख, विकास कोचर व नागराज कोचर आदि रहे।
17 को अब दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 17 मार्च को सराफा कारोबारियों ने दिल्ली में एक विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसमें शामिल होने के लिए पूरे देश से ज्वेलर्स जाऐंगे। बस्तर से लगभग एक दर्जन कारोबारी 15 मार्च को जाएंगे।