नाला की ओर करीब 90 मीटर का वियर वाल बनाया जा रहा है। इस वियर वाल के बन जाने से नाला बीचों बीच दो भागों में विभक्त हो जाएगा। इस वाल का 40 मीटर लंबाई वाला हिस्सा पूरा हो गया है। यहां पचास मीटर लंबाई का काम फिलहाल बाकी है। बचे हुए काम का निरीक्षण करने अधीक्षण अभियंता इंद्रावती मंडल पीके वर्मा, ईई टीडीपीपी पीजीएस राजपूत, एसडीओ धर्मेंद्र मेश्राम, एसई टीआर नाग समेत ओडिशा कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों ने निर्माण का मुआयना किया।