18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL खेलेंगे पप्पू यादव के बेटे Sarthak Ranjan, इतने लाख में KKR ने खरीदा, स्टाइल के मामले में भी No. 1

Sarthak ranjan ipl auction 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन अबू धाबी में किया गया। सबसे महंगे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बिके। इसके अलावा KKR ने सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी खरीदा। आइए, सार्थक के बारे में खास बातें जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ravi Gupta

Dec 18, 2025

Sarthak ranjan ipl auction 2026, Sarthak Ranjan age, Sarthak Ranjan father name, Sarthak Ranjan ipl,

सार्थक रंजन और पप्पू यादव की फाइल फोटो | Sarthak ranjan/Instagram

IPL 2026 Pappu Yadav's Son Sarthak Ranjan : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरीना में 16 दिसंबर को किया गया। सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन। कैमरन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, एक और बिहार का खिलाड़ी चर्चा में है। लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे (Pappu Yadav Son Sarthak Ranjan) को भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) में मौका मिला है। आइए, 29 साल के सार्थक रंजन (Sarthak Ranjan IPL 2026) की आईपीएल फी से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में जानते हैं-

Sarthak Ranjan IPL 2026 Price | 30 लाख में बिके सार्थक रंजन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सार्थक रंजन को 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। सार्थक की बेस प्राइज 30 लाख रुपए थी और केकेआर ने उसी दाम पर बोली लगाकर टीम का हिस्सा बना लिया।

बेटे को पप्पू यादव ने दी बधाई

सांसद और बिहार के चर्चित नेता पप्पू यादव ने बेटे के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। साथ ही लिखा है, "बधाई @sarthak_ranjan_ जी…"। इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Stylish Cricketer | स्टाइलिश क्रिकेटर हैं सार्थक रंजन

सार्थक रंजन का इंस्टाग्राम इनकी लाइफस्टाइल के बारे में काफी कुछ बयां कर रहा है। सार्थक रंजन की तस्वीरें देखकर आप कह सकते हैं कि ये भारत के स्टाइलिश क्रिकेटर हैं। सार्थक को टैटू बहुत पसंद है। इनके शरीर पर बड़े-बड़े टैटू इसी बात को बता रहे हैं।

सार्थक रंजन की लॉन्ग हेयरस्टाइल | Sarthak Ranjan Hairstyle

सार्थक रंजन को लंबे बाल पसंद हैं। ये लॉन्ग हेयरस्टाइल में काफी इंटेंस दिखते हैं। इनके ऐसे अवतार को देखकर यूजर्स कमेंट करते हैं- बॉलीवुड कॉलिंग…, मॉडल, स्टाइल…।

गिटार भी बजाते हैं सार्थक

सार्थक रंजन ना केवल चौके-छक्के लगाते हैं। बल्कि कमाल का गिटार भी बजाते हैं। गाना गाते हुए सार्थक ने कई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। इन वीडियो पर भी यूजर्स ने खूब कमेंट किए हैं।

BMW कार है सार्थक के पास | Sarthak Ranjan Luxury Car

सार्थक रंजन के पास लग्जरी कार भी है। उनके पास बीएमडब्ल्यू कार है। कत्थई कलर की ये लग्जरी कार सार्थक के दिल के करीब है। इसके साथ कई तस्वीरें सार्थक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर रखा है।