22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए मोदी सरकार के इस मंत्री को क्यों है नंदिनी सुंदर में इंटरेस्ट

मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एसपी बस्तर से दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर व जेएनयू की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद के खिलाफ थाने में दर्ज शिकायत की जानकारी मांगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Aug 24, 2016

prakash javdekar

prakash javdekar

जगदलपुर।
मोदी सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एसपी बस्तर से दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर व जेएनयू की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद व अन्य साथियों के खिलाफ दरभा थाने में दर्ज शिकायत की जानकारी मांगी है।


केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में फेरबदल के बाद मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय का जिम्मा राष्ट्रवादी सोच के प्रकाश जावड़ेकर को दिया गया। जिम्मेदारी मिलते ही दिल्ली विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मंत्री जावड़ेकर के मंशानुरूप पुरी गंभीरता दिखाते हुए प्रोफेसर नंदिनी व अर्चना की गतिविधियों को संज्ञान मे लिया है और पुलिस अधीक्षक बस्तर से दरभा क्षेत्र के ग्रामीणों की नंदिनी एवं अन्य के खिलाफ दर्ज शिकायत का पूरा ब्यौरा माँगा है।


ग्रामीणों ने दिल्ली तक की थी शिकायत
मई 2016 को दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर और जेएनयू की अर्चना प्रसाद ने अपने दो अन्य साथियों के साथ बस्तर के पांच जिलों के अतिनक्सल प्रभावित ग्रामों का दौरा किया था। इस दौरे में वे कुमाकोलेंग, नामा व सौतनार गए थे। तब ग्रामीणों ने प्राध्यापकों के इस दल के खिलाफ दरभा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।


दर्ज शिकायत में बैठक लेकर ग्रामीणों को सत्ता और सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काने व नक्सलियों का समर्थन करने का दबाव बनाने की बात कही गई थी। ग्रामीणों ने इन प्रोफेसरों की गिरफ्तारी की मांग की थी। ग्रामीणों ने दरभा तहसीलदार और कलेक्टर बस्तर के मार्फत तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री व राष्ट्रपति को भी शिकायत की थी। इस शिकायत को अब नए मंत्री ने गंभीरता से लिया है।

ये भी पढ़ें

image