17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धीमें नेट से नहीं हो रहा पंजीयन, रोजगार कार्यालय में बनी समस्या

जिला रोजगार कार्यालय व मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा है, इससे पंजीयन का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Aug 17, 2016

problem in the rain

problem in the rain

जगदलपुर.
जिला रोजगार कार्यालय व मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा है, इससे पंजीयन का कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रतिदिन पंजीयन कराने के लिए औसत 50 युवा आते हैं, जिन्हें घंटों नेटवर्क बहाल होने का इंतजार रहता है। इस संबंध में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है।


क पंजीयन कराने में कम से कम 5 मिनट का समय लगता है, नेटवर्क धीमा होने से 15 मिनट तक लग रहा है। सोमवार और मंगलवार को यहां युवाओं की भीड़ ज्यादा रहती है, जिससे समस्या होती है। कई प्रतिभागियों का पंजीयन नहीं हो पाता, उन्हे अगले दिन आना पड़ रहा है। कार्यालय के शहर से दूर चले जाने से भी युवा निराश हैं।


11 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय आड़वाल स्थित नए भवन में शिफ्ट हुआ था। पुराने भवन से नए भवन में जाने के शुरुआत से समस्याएं आने लगी। आड़ावाल में नेटवर्क की समस्या नई नहीं हैं, यहां परिवहन कार्यालय और लाइवली हुड कॉलेज में भी यहीं समस्याएं आ रही है।


भवन में भी समस्याएं, अभी से टपक रहा पानी

65 लाख 50 हजार में तैयार हुए इस नए भवन में अभी से पानी टपक रहा है। शिकायत के बाद मरम्मत भी कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। रोजगार कार्यालय जो भवन दुर्ग, बिलासपुर और कांकेर में बनाया गया है, पहली मंजिल में भी एक हॉल बनाया गया है, लेकिन ठेकेदार ने यहां पहली मंजिल बनाई ही नहीं है।


आरपी नेताम,उपसंचालक : नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। पंजीयन का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके लिए बीएसएनएल से संपर्क भी किया गया है। वहीं भवन से संबंधित दिक्कते भी हैं। बारिश में पानी भवन के अंदर आ रहा है। ठेकेदार ने भवन भी पूरा नहीं बनाया है।