25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ के नोटिस का निजी स्कूलों ने नहीं दिया जवाब, कार्रवाई शून्य

आरटीओ ने जिले भर के सभी स्कूल बसों में कोई न कोई कमी खामी गिनाई है। खामियों को दूर करने सप्ताह भर की  मोहलत भी दी थी। मोहलत के बाद भी नहीं सुधरने वालों को तीन अगस्त को नोटिस भी जारी किया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Aug 18, 2016

Over a week-long respite

Action zero

जगदलपुर .
निजी स्कूल प्रबंधन को उनकी बसों में मौजूद खामियों को लेकर आरटीओ मोहलत पर मोहलत दिए जा रहे हैं और इधर निजी स्कूल संचालक हैं कि उनकी हर बात की खिल्ली उड़ा रहे हैं।


आरटीओ ने जिले भर के सभी स्कूल बसों में कोई न कोई कमी खामी गिनाई है। खामियों को दूर करने सप्ताह भर की मोहलत भी दी थी। मोहलत के बाद भी नहीं सुधरने वालों को तीन अगस्त को नोटिस भी जारी किया था।


मोहलत के बाद भी बस संचालकों ने अवहलेना जारी रखी है। पत्रिका ने इसे मामले को प्रमुखता से उठाया तब आरटीओ कार्यालय ने जानकारी दी थी कि सप्ताह भर की मोहलत दी गई है। सप्ताहभर का समय खत्म हो गया है।


इसके बाद शनिवार, रविवार व स्वतंत्रता दिवस अवकाश होने से इन स्कूल संचालकों को दस दिन तक की अघोषित छूट भी मिल गई। बावजूद किसी ने आरटीओ दफ्तर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।


64 बसों का फिटनेस टेस्ट में अधिकतर फेल
निजी स्कूलों की 64 वाहनों की फिटनेस टेस्ट हुईथी, इनमें से खामियां मिलने में स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया गया था। इन स्कूलों में सेंट जेवियर्स, दीप्ती कान्वेंट, डीपीएस, विद्याज्योति, संस्कार द गुरुकुल, अंजुमन, विद्यामंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर शामिल हैं। हालांकि इसके बाद कुछ स्कूल प्रबंधन के आरटीओ कार्यालय पहुंचने की जानकारी भी मिली है।


नहीं दी जानकारी

हेमंत कश्यप, आरटीओ : विभाग ने 64 बसों की चेङ्क्षकग की थी। खामी पाए जाने पर कुछ स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया गया था। उन्हें सप्ताह भर की मोहलत दी गई थी। इस बीच कुछ स्कूलों ने तो संपर्क किया है। बाकी स्कूलों ने कोई ब्योरा नहीं दिया है।