निजी स्कूलों की 64 वाहनों की फिटनेस टेस्ट हुईथी, इनमें से खामियां मिलने में स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया गया था। इन स्कूलों में सेंट जेवियर्स, दीप्ती कान्वेंट, डीपीएस, विद्याज्योति, संस्कार द गुरुकुल, अंजुमन, विद्यामंदिर और सरस्वती शिशु मंदिर शामिल हैं। हालांकि इसके बाद कुछ स्कूल प्रबंधन के आरटीओ कार्यालय पहुंचने की जानकारी भी मिली है।