17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन स्तर पर परखने के बाद बच्चों को पिलाएं अमृत दूध

अमृत दूध के एक किलो के पैकेट को दस बच्चों को पिलाया जाना है। पैकेट को खोलकर साफ बर्तन में रखने के बाद उसे तीन स्तर पर परखे, इसके बाद बच्चों को स्टील की गिलास में पीने के लिए दें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jun 14, 2016

CM nectar milk scheme,

Workshop

भानपुरी/ जगदलपुर.
अमृत दूध के एक किलो के पैकेट को दस बच्चों को पिलाया जाना है। पैकेट को खोलकर साफ बर्तन में रखने के बाद उसे तीन स्तर पर परखे, इसके बाद बच्चों को स्टील की गिलास में पीने के लिए दें।


ये बातें महिला बाल विकास परियोजना बस्तर की ओर से मुख्यमंत्री अमृत योजना, महतारी जतन योजना को लेकर आयोजित कार्यशाला में अफसरों ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं को दी।


कार्यसाला में 359 आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में बताया गया कि गर्भवती माताओं को मीनू के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्म भोजन खिलाना है ताकि जच्चा और बच्चा सुपोषित रहे। आंगनबाड़ी केन्द्र में और मासिक बैठक में यूनिफार्म में जाने और केन्द्र को निर्धारित समय पर खोलने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें

image