सभा के बाद रेल रोको आंदोलन के लिए आमागुड़ा स्टेशन में युवा जकांछ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, प्रदेश सचिव जावेद खान, नरेंद्र भवानी, अल्ताफ खान, बाबा जमील, सोहेल खान, शहजाद खान के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। यहां सुरक्षा बलों को देख आधा दर्जन साथियों ने ही आगे बढऩे का साहस दिखाया, जिन्हें पुलिस ने वैन में डाल दिया। समारोह में जोगी के साथ विशेष गुट के लोग ही नजर आए। कई युवा पदाधिकारी मंच में जगह नहीं मिलने से भीड़ के बीच बैठकर भाषण सुना।