
दिनदड़ाड़े ऐसी हुई त्रिभुवन नाथ मौर्या की पत्नी की हत्या
जगदलपुर . हाउसिंग बोर्ड कालोनी अघनपुर में एक नवविवाहिता ने मंगलवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष ने मौत पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। बोधघाट पुलिस ने मौके से सुसाइडल नोट बरामद किया है, जिसमें मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराने का जिक्र है।
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के राजाखरिया निवासी स्वास्तिका का विवाह सात माह पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी कांट्रेक्टर श्याम सिंग से हुई थी। मंगलवार की रात करीब 11.35 बजे स्वास्तिका को उसके कमरे के वेंटीलेटर में साड़ी का फंदे से लटकता पाया। उसके पति व परिजन ने उसे तत्काल महारानी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतिका के भाई सुधीर ने दहेज के लिए परेशान करने आरोप लगाते हुए
बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान श्याम सिंग के परिवार के करीबी पूर्व महापौर किरण देव भी वहां मौजूद थे। मौत को लेकर मृतिका के भाई सुधीर ने दहेज के लिए परेशान करने आरोप लगाते हुए पुलिस से गंभीरता से जांच की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी अर्चना धूरंधर ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना जारी होने की बात कही है।
बिस्तर के नीचे मिली बेंत
पुलिस ने मौके से पलंग पर बिस्तर के नीचे रखा बेंत बरामद किया है। इस बारे में घरवालों ने बताया कि इसका उपयोग पालतू कुत्ते को डराने के लिए किया जाता है। स्वास्तिका का शव महाराजा पलंग के सिरहाने पर बैठी अवस्था में मिला, जबकि पलंग पर एक फायबर की कुर्सी मिली। जिस साड़ी से फंदा लगाया गया था। उस पर चार जगह गांठ मिली। घटना स्थल पर मिले यह साक्ष्य संदेहास्पद होने से पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत किया है। इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच भी जारी है।
Published on:
02 Nov 2017 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्तर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
