19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस उपकेन्द्र से मिलेगी प्लांट सहित 5 जिलों को 24 घंटे बिजली

400 केवी की क्षमता, 200 करोड़ की आएगी लागत, एनएमडीसी से  मिले 90 करोड़, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा को मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jan 04, 2017

24 hours power

24 hours power

जगदलपुर
. 2017 में बस्तर में शत प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाने के सरकार के लक्ष्य को पाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी इस साल करीब एक दर्जन विद्युत उपकेंद्र खोलेगी, जिसकी शुरुआत संभाग के सबसे बड़े परचनपाल उपकेंद्र से होगी। 45 एकड़ में बनने वाले इस उपकेन्द्र का निर्माण अगस्त में पूरा होने का लक्ष्य है। एक यूनिट मार्च में शुरू हो जाएगी।


दो लाइन से होगी बिजली की आपूर्ति

यहां रायपुर के उपकेंद्र से बिजली की लाइन आ रही है। वहीं एक लाइन भिलाई से बारसूर होते हुए भी मिलेगी, जिसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। नगरनार स्टील प्लांट की वजह से लगाए जा रहे इस सब स्टेशन के शुरू होने से बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा जिले में व्यवधान रहित बिजली मिलेगी। लो वोल्टेज की समस्या का भी

निदान होगा।


आठ नए उपकेंद्र भी इसी साल से

बस्तर जिले में वर्तमान में 20 उपकेंद्र है। इस साल 33/11 केवी के 8 नए विद्युत उपकेंद्र खोले जाएंगे। सभी उपकेंद्र में 3115 केवीए के एक-एक ट्रांसफार्मर होंगे। 3 उपकेंद्र अन्य जिलों में भी खोले जाएंगे।


पीएन सिंह, कार्यपालन अभियंता, सीएसपीडीसीएल, जगदलपुर : परचनपाल उपकेंद्र का निर्माण कार्य जारी है। एक यूनिट मार्च में शुरू हो जाएगी। अगस्त में कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। संभाग का सबसे बड़े उपकेंद्र है, जिसे नगरनार प्लांट को बिजली प्रदान करने के मकसद में बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image