12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों से खचाखच भरी थी बस, तभी हुआ हादसा, 2 की मौत 19 घायल

मर्दापाल मार्ग पर बुधवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Jan 11, 2017

bus

bus

कोण्डागांव.
मर्दापाल मार्ग पर बुधवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हुए। कश्यप ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 21 एफ 1109 कोण्डागांव से मर्दापाल के लिए रवाना हुई। दोपहर तीन बजे गोलावण्ड बाजार चौक के पास अचानक एक साइकिल सवार बस के सामने आ गया। साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हुए। मृतकों में एसटीएफ जवान अनिल नेताम भी शामिल हैं।


ठसाठस थी बस इसलिए आई ज्यादा चोट

इस मार्ग पर कुछेक बस ही चलते हैं इस वजह से इस मार्ग पर चलने वाले बस अक्सर ठसाठस भरी होती है। यही वजह रही, हादसे के बाद बस सवार बहुत से यात्री घायल हुए। हादसे में गंभीर रुप से घायल गनपति बाई, रूपदास यादव और जगतराम को जगदलपुर रेफर किया गया है। सनेश्वर वैध, सियाराम, बलदेव, जगनाथ, किरूराम, इंदूलता, मालति, मनकी बाई, आसमति, पोहड़ूराम, लक्ष्मीबाई व अन्य का उपचार जिला अस्पताल आरएनटी में किया जा रहा है।


हादसे के बाद जवानों ने की मदद
सड़क हादसा वाले स्थान से कुछ सौ मीटर दूर आईटीबीपी 41 का कैम्प है। जैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलटी कैम्प में तैनात जवान घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। जवानों ने बहुत से घायलों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार भी किया।

ये भी पढ़ें

image