इस मार्ग पर कुछेक बस ही चलते हैं इस वजह से इस मार्ग पर चलने वाले बस अक्सर ठसाठस भरी होती है। यही वजह रही, हादसे के बाद बस सवार बहुत से यात्री घायल हुए। हादसे में गंभीर रुप से घायल गनपति बाई, रूपदास यादव और जगतराम को जगदलपुर रेफर किया गया है। सनेश्वर वैध, सियाराम, बलदेव, जगनाथ, किरूराम, इंदूलता, मालति, मनकी बाई, आसमति, पोहड़ूराम, लक्ष्मीबाई व अन्य का उपचार जिला अस्पताल आरएनटी में किया जा रहा है।