27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती

यूपी में ताजिया जुलूस को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, बवाल के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

एक समुदाय ताज़िया जुलूस के दौरान ढोल तासे बजाने लगा तो दूसरा समुदाय जवाब में डीजे की धुन को तेज कर दिया

Google source verification

बस्ती. पुलिस की लापरवाही से दो समुदाय के बीच बड़ा विवाद होते होते बच गया। एक समुदाय ताज़िया जुलूस के दौरान ढोल तासे बजाने लगा तो दूसरा समुदाय जवाब में डीजे की धुन को तेज कर दिया। फिर दोनों पक्ष में तनातनी शुरु हो गई। मौके पर सिर्फ एक होमगार्ड जवान था जो स्थिति को संभाल नहीं सका। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय मारपीट पर उतारु हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा चुंगी की है। जहां स्थापित गणेश प्रतिमा पंडाल के पास ताजिया जुलूस के दौरान ढोल-तासा बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में आमने-सामने होकर नारेबाजी करने लगे। देर रात हुई इस घटना के बाद प्रशासन के हांथपांव फूल गए। स्थिति बिगड़ती इससे पहले ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने स्थिति नियंत्रत कर लिया है।


बतादें कि कटरा, पतेलवा आदि मोहल्लों का ताजिया जुलूस निकला हुआ था। कटरा चुंगी के निकट पहुंचते ही जुलूस में शामिल युवकों ने ढोल-तासा बजाना शुरू कर दिया। इस पर गणेश प्रतिमा पंडाल में बैठे युवकों ने अपने डीजे का स्वर ऊंचा कर दिया। इसी बीच किसी ने पंडाल की तरफ तीन चार ढेले फेंक दिए। हालांकि ढेले न तो किसी व्यक्ति को लगे और न ही प्रतिमा को कोई क्षति पहुंची मगर पांडाल में बैठा एक युवक घायल हो गया। उसके बाद दोनों तरफ के लोग आमने-सामने हो गए। बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुटने लगे तथा नारेबाजी होने लगी। इसी बीच मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।


तत्काल मौके पर एएसपी पंकज, अपर जिलाधिकारी रमेश चंद, सीओ सिटी सहित बड़ी संख्या में पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान पहुंच गए। अधिकारियों ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और सुरक्षा बल ने भीड़ को तितर -बितर किया। तब जा कर स्थिति नियंत्रण में आई। मौके पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। माहौल शांत हो गया है। पुलिस एहतियात बरत रही है। गणेश पंडाल कमेटी की तरफ से व्यापारी नेता विश्वनाथ वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

BY-Satish Srivastava