बस्ती

गहनों की सफाई करते, करते गहने ही कर देते थे साफ ,,,, जानिए कैसे देते थे ठगी को अंजाम

गिरोह के सदस्य वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे और वहां के बंधुआ गांव में भी परिवार को निशाना बनाया. बर्तन की सफाई अभूसनीऔर सोने चांदी के जेवरात की सफाई के नाम पर पहले लोगों से जेवरात और बर्तन मांगते और फिर मौका देख सोने के आभूषणों को बदल दिया करते

2 min read
Oct 18, 2023
गहनों की सफाई करते, करते गहने ही कर देते थे साफ ,,,, जानिए कैसे देते थे ठगी को अंजाम

Basti : जिले में ठगों का एक ऐसा गिरोह मौजूद है जो सोने, चांदी के गहनों को साफ कराने के बहाने लेकर मौका पड़ते ही उसको नकली गहनों से बदल देते हैं। काफी दिनों से ये पुलिस की आंखो मे धूल झोंक रहे थे। लगातर बस्ती पुलिस की टीम इस गिरोह को पकड़ने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।

वाल्टरगंज थाना के एक गांव में बदले असली गहने

बीते दिन इस गिरोह के सदस्य वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे और वहां के बंधुआ गांव में भी परिवार को निशाना बनाया। बर्तन की सफाई अभूसनीऔर सोने चांदी के जेवरात की सफाई के नाम पर पहले लोगों से जेवरात और बर्तन मांगते और फिर मौका देख सोने के आभूषणों को बदल दिया करते। जब तक लोगों को असली नकली की पहचान हो पाती तब तक यह गिरोह उस स्थान को छोड़ दिया करते थे।

मुखबिर की सूचना पर घेरेबंदी कर पुलिस ने दबोचा

ठगों द्वारा नए शिकार की तलाश करी जा रही थी लेकिन इसके पहले ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस इन तक पहुंच गई। इन लोगों ने बाइक से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने डमरुआ जंगल के पास घेरा बंदी कर इन सभी को पकड़ लिया।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल किया। साथ ही हेराफेरी किये गए पीले धातु के आभूषण सहित अन्य सामग्री इनकी निशानदेही से बरामद की गई।

बिहार के हैं गिरोह के सभी सदस्य

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को स्वाट टीम व वाल्टरगंज की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें हेराफेरी कर असली जेवरात को नकली जेवरात से बदलने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। सभी बिहार के रहने वाले हैं इनके द्वारा कप्तानगंज, नगर व वाल्टरगंज में बर्तन और आभूषण सफाई के नाम पर हेराफेरी की जाती थी।

ये चीजें हुईं बरामद

उन्होंने बताया कि इनके पास से 1.5 लाख के जेवरात सहित 2480 रुपये नगद और सफाई करने वाला केमिकल बरामद किया गया है। इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है और इन चारों को जेल भेजेने की प्रक्रिया की जा रही है। इस टीम को SP द्वारा 10 हजार का इनाम भी दिया गया है। ठगों के इस गैंग ने जिले में काफी हड़कंप मचा रखा था।

Published on:
18 Oct 2023 09:35 am
Also Read
View All

अगली खबर