एक ही दिन चार दुकानों में हुई चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई।कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर चमनगंज चौराहे पर मठिया गांव निवासी अतुल श्रीवास्तव की इलेक्ट्रानिक, मतपुरैया निवासी प्रवीण कुमार की सहज जन सेवा केंद्र, गोसैसीपुर निवासी तस्‍लीम खान, फूलपुर ऊंचवा निवासी बलवंत कुमार की मेडिकल स्‍टोर की चमनगंज चौराहे पर दुकान है।
Bastinews : जिले में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है, इस बार चोरों के निशाने पर कलवारी थानाक्षेत्र था, यहां
चमनगंज चौराहे पर स्थित चार दुकानों का ताला तोड़कर चोर एक लाख रूपए से अधिक की नगदी, मोबाइल और सामान चुरा ले गए। दुकानों का ताला टूटा देखकर शुक्रवार को दिन में लोगों ने दुकान मालिकों को इसकी सूचना दी। सूचना बाद दुकानों के मालिक पहुंचे और पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया।
एक साथ चार दुकानों में चोरी, क्षेत्र में सनसनी
एक ही दिन चार दुकानों में हुई चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई।कलवारी थाना क्षेत्र के लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर चमनगंज चौराहे पर मठिया गांव निवासी अतुल श्रीवास्तव की इलेक्ट्रानिक, मतपुरैया निवासी प्रवीण कुमार की सहज जन सेवा केंद्र, गोसैसीपुर निवासी तस्लीम खान, फूलपुर ऊंचवा निवासी बलवंत कुमार की मेडिकल स्टोर की चमनगंज चौराहे पर दुकान है।
गुरुवार की रात सभी दुकान बंद कर घर चले गए
यह सभी गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रूपए से अधिक की नगदी, सामान, मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदारों के अनुसार प्रवीण के सहज जन सेवा केन्द्र से चोर सीसीटीवी कैमरा मशीन, 3 काउंटर में रखे 70 हजार रुपए, अतुल की दुकान से 4 मोबाइल, 75 सौ रुपए, सीसीटीवी कैमरा, तस्लीम की दुकान से 15 हजार रुपए नगद, चेकबुक, आधार कार्ड, बलवंत की दुकान से 21 हजार रुपए नगदी चोरी गया है।
नही रह गया है चोरों में पकड़े जाने का खौफ
इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। चोरी की इन घटनाओं से पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि यहां सुरक्षा के लिए पुलिस डयूटी भी रहती है। चौराहे और दुकान पर भी सीसी कैमरे लगे हुए है। इसके बाद भी चोरी की घटना होने से दहशत हैं। कलवारी पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। इसके पहले अभी एक गांव में उसी रात कई घरों में चोरी हुई, पुलिस लाइन में दीवान का पर्स चोरी हुआ। ये सब घटनाएं पुलिस पर सवालिया निशान खड़ी कर रही हैं।