
फरारी (Ferrari) में बैठने का सपना किसका नहीं होता? ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह एक बार फरारी की सवारी जरूर करें। लेकिन ऐसा हो पाना हर किसी के बस का कहां। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बस्ती के देसी इंजीनियर शिवपूजन ने फरारी के सपने को सच कर दिखाया है वो भी अपनी बनाई देसी फरारी से। जी हां, इन दिनों अपने इसी हुनर के चलते शिवपूजन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पूरा देश इनकी बनाई फरारी का दीवाना हो रहा है। इतना ही नहीं शिवपूजन की फरारी के चर्चे अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) तक भी पहुंच गए हैं। आनंद महिंद्रा ने शिवपूजन का सोशल मीडिया पर देसी फरारी (Desi Ferrari) के साथ वायरल हो रहे वीडियो को ट्वीट किया है और उनसे मिलने की इच्छा जताई है। वहीं बस्ती स्थापना दिवस में भी विशेष तौर पर शिव पूजन को बुलाया गया है।
इंजीनियर बनना चाहते थे शिवपूजन
शिवपूजन का बचपन से सपना था कि वह इंजीनियर बने लेकिन गरीबी ने उनका ये सपना पूरा होने नहीं दिया। अपना और परिवार का पेट पालने के लिए उन्हें रंगाई और पुताई का काम सीखना पड़ा और देखते ही देखते वह अच्छे पेंटर बन गए। उनको दीवारों पर की गई चित्रकारी आपका भी मन मोह लेंगी। लेकिन पेंटिंग में इतनी कमाई नहीं हो पाती थी जिससे खर्च चल सके। इसलिए उन्होंने बिल्डिंग निर्माण से संबंधित काम शुरू किया। गेट और ग्रिल जैसी चीजें बनाने लगे। हालांकि इस दौरान ही उनके मन में जुगाड़ वाली फरारी बनाने का ख्याल आया। इसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया।
परिवार ने भी दिया साथ
आपको बता दें कि फरारी बनाने का सपना सिर्फ शिवपूजन का ही नहीं था। इसमें उनके परिवार ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। जब शिवपूजन को फरारी बनाने में पैसों की जरूरत हुई तो इसमें उनके भाइयों ने भी उनकी मदद की। वहीं परिवार की मदद के बाद शिव को एक नई उर्जा मिली और उसने तीन महीने में ही देसी फरारी तैयार कर दी। खबरों के मुताबिक, खुद शिव ने बताया कि अब तक इस फरारी के निर्माण में सवा लाख रुपये का खर्च हो चुका है। तीन पहिए पर चलने वाली इस फरारी में आगे दो और पीछे एक पहिया है।
दूध लेने जाने के लिए करते हैं फरारी की सवारी
दरअसल, शिवपूजन ने बस्ती स्थित मालवीय रोड पर अपनी डेयरी की दुकान शुरू की है। वह हर दिन अपनी फरारी की सवारी करते हुए गांव से दूध लेकर जाते हैं। वहीं उनकी देसी फरारी 60 किलोमीटर प्रति घंटें की स्पीड से चलती है। इसमें पॉवर ब्रेक ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है। इसके अलावा गाड़ी में चार बैट्री लगी हैं, जिसे चार्ज करने के बाद यह 80 किलोमीटर प्रतिघंटा का सफर तय करती है। वहीं हर दिन दुकान जाते हुए उनका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
Updated on:
07 May 2022 02:30 pm
Published on:
07 May 2022 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
