बस्ती. दिल्ली में पढ़ रही जिले की एक किशोरी को बीते कई दिनों से फोन कर परेशान कर रहे युवक को मिलने के बहाने बुलाकर जमकर पीटा। युवती इन दिनों अपने गांव छुट्टी बीताने आई थी इसी दौरान परेशान कर रहे युवक को बुलाया और चप्पलों से जमकर धुनाई की। सरेराह मनचले की पिटाई देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
दरअसल छावनी थाना एरिया गांव की रहने एक किशोरी को फोन पर विक्रमजोत के खरहटिया गांव का रहने वाला ब्रम्हदेव बीते कई महीनों से फोन कर लगातार परेशान कर रहा था। किशोरी इन दिनों दिल्ली में रख कर पढ़ाई कर रही है। शुरू में तो लड़की ने युवक की फोन कॉल को नजर अंदाज किया। लेकिन मनचले ने किशोरी को फोन करना जारी रखा। वहीं इन दिनों छुट्टीयों में गांव आयी किशोरी को युवक लगातार फोन कर परेशान करता रहा। आखिर में लड़की ने तंग आकर मनचले युवक को मिलने के लिए बुलाया।
युवक किशोरी से मिलने पहुंचा तो उसने मिलते ही उसकी चप्पलों से धुनाई शुरू कर दी। सरेराह मजनू की पिटाई देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भी उस पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। आखिर में युवक के माफी मांगने पर लोगों ने उसे हिदायत देते हुए छोड़ दिया। वहीं इस घटना की पूरे दिन चर्चा होती रही।
By- सतीश श्रीवास्तव