
पीएम हाउसिंग योजना घोटला
बस्ती. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबो के लिये तमाम योजनायें की शुरु तो की मगर भ्रष्टाचारी उसमें भी सेंधमारी कर अपने मकसद में कामयाब हो गये हैं। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री आवास योजना में बस्ती के एक गांव में बड़ा घोटाला सामने आया है। गौर ब्लॉक के बभनगांवाकला गांव में दर्जनों ऐसे अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे दिया गया जो पहले से आवास युक्त थे या फिर उनकी गिनती अमीरों की श्रेणी में होती है, गांव के प्रधान सेक्रेटरी और ब्लॉक के अधिकारी की मिलीभगत से इस खेल को अंजाम दिया गया।
आवास देने से पहले जिन अफसरों को जांच कर अपनी रिपोर्ट लगानी थी वे रिश्वत की चमक मे सबकुछ भूल साईन करते चले गये, गांव के वास्चविक गरीबों को जब इस गड़बड़झाले का जानकारी हुई तो वे एक्टिव हुए और जिसे के आला अधिकारी तक अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। पीडी मनरेगा डीपी सिंह ने जांच टीम गठित कर दी है जिसकी अध्यक्षता वे खुद कर रहे है, वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि मनरेगा के मद में भी सैकड़ों अपात्रों के नाम प्रधान द्वारा सरकारी धन का गबन किया गया। आवास जिनके परिवार मे पहले से थे या जिन्हें सरकार ने इंदिरा आवास मिला था उसे दोबारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दे दिया गया।
लाखों का घोटाला कर ग्राम प्रधान ने ऐसा कारनामा कर दिया गया कि ग्रामीण को भनक तक नहीं लगी। बभनगांवा कला गांव मे विकास के नाम बड़ें पैमाने पर घोटाला किया गया है। जिनसे योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को मिलना था उसे ग्राम प्रधान ने अमीरों को बेच दिया, घोटाला सामने आने के बाद ग्राम प्रधान की हवाईयां उड़ी हुई है। खुद के बचाव के लिये घोटालेबाज तरकीब तलाशने में लगे हैं, अब देखना यह होगा कि जांच अधिकारी गांव मे जाकर कब जांच करते है और भ्रष्टाचारियों को कब तक जांच कर उनके कारनामों की सजा मिलती है।
Published on:
19 Dec 2017 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
