scriptHome Remedies for Cracked Fingertips Fatti Ungliyon ke Gharelu Nuskhe | Home And Natural Remedies For Cracked Fingertips: फटी उंगलियों की समस्या से परेशान हैं, तो अपनाएं ये आसान उपाय | Patrika News

Home And Natural Remedies For Cracked Fingertips: फटी उंगलियों की समस्या से परेशान हैं, तो अपनाएं ये आसान उपाय

locationनई दिल्लीPublished: Oct 31, 2021 10:23:02 am

Submitted by:

Tanya Paliwal

Home And Natural Remedies For Cracked Fingertips: अरंडी का तेल न केवल उंगलियों की ड्राइनेस को दूर करके त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखने में उपयोगी है। इस उपाय के लिए आप एक कटोरी में थोड़े से अरंडी के तेल को हल्का गर्म करें

cracked-fingertips.jpg
Home And Natural Remedies For Cracked Fingertips

नई दिल्ली। Home and Natural Remedies for Cracked Fingertips: हर कोई चाहता है कि उनके हाथों की कोमलता और सुंदरता बरकरार रहे। लेकिन हाथों की खुरदरी त्वचा और फटी उंगलियां उस सुंदरता में खलल डाल सकती हैं। फटी उंगलियों के कारणों में बार-बार हाथ धोना, कठोर साबुन या डिटर्जेंट के अत्यधिक इस्तेमाल से, संक्रमण, एग्जिमा अथवा सोरायसिस आदि शामिल हो सकते हैं। ऐसे में इस समस्या को वक्त रहते दूर करना आवश्यक है क्योंकि बाद में उंगलियों में दर्द तथा खून आने की समस्या भी हो सकती है। आज हम कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं, आप कैसे फटी उंगलियों पर उन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.