27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fashion Trends : फिर से लौटा 90s की फैशन, साड़ी से लेकर स्लीव्स तक बढ़ा फ्रिल्स का ट्रेंड

साड़ी से लेकर स्लीव्स तक में छाया फैब्युलस फ्रिल

less than 1 minute read
Google source verification
90s Fashion

90s Fashion

जबलपुर. फैशन ट्रेंड हमेशा रिपीट होता है। हर थोड़े समय में इनोवेशन के साथ वही फैशन दोबारा लौट आता है। फिर चाहे वह 70टीज का फैशन हो या फिर 80टीज का। इस दिनों शहर में 90टीज का फैशन ट्रेंड सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसमें भी सबसे ज्यादा डिमांड फ्रिल स्लीव्स की है। इन दिनों फ्रिल का जादू ड्रेसेज के हर पैटर्न में नजर आ रहा है। साड़ी से लेकर स्लीव्स तक में फ्रिल का यूज खूब हो रहा है।

टॉप्स एंड कुर्तीज में
सिटी गल्र्स इस तरह के फ्रिल फैशन को टॉप्स और कुर्तीज में सबसे ज्यादा कैरी कर रही हैं। इसके साथ ही ब्लाउज के डिफरेंट डिजाइन के साथ फ्रिल स्लीव्स का यूज किया जा रहा है। इन फ्रिल स्लीव्स को लॉन्ग और शॉट्स फैशन के अनुसार चुना जा रहा है।

साड़ी में छाया फैशन
फ्रिल का पैटर्न साड़ी में भी नजर आ रहा है। प्लेन साड़ी में बॉर्डर फ्रिल पूरी साड़ी को अट्रैक्टिव बना रही है। इन दिनों सिटी बुटिक ओनर्स एंड ड्रेस डिजाइनर फ्रिल को लेकर बेमिसाल इनोवेशन कर रही हैं। इसे सिम्पल सूट को भी काफी अट्रैक्टिव बनाया जा रहा है। साड़ी में फ्रिल जहां इसे 70टीज का लुक दे रहा है, वहीं कुर्तीज और ड्रेसेज में फ्रिल 90टीज के फैशन की यादों को ताजा कर रहा है।

फुल एंड थर्ड फोर्थ स्लीव्स के साथ
सिटी गल्र्स फ्रिल के इस फैशन को फुल स्लीव्स के साथ थर्ड फोर्थ स्लीव्स सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। खासतौर पर ट्रेडिशनल वियर्स में इस तरह के पैटर्न को ही पसंद किया जा रहा है, जो कि इस बाद वेडिंग सीजन में भी छाया रहेगा।