नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2021 05:45:29 pm
Tanya Paliwal
When And How To Apply Moisturizer: हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के ढेरों फायदे हैं। इसके अलावा सही समय और सही मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा की कई जैसी रूखी सूखी त्वचा, झुर्रियां, कील-मुंहासे आदि समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। नियमित रूप से सही तरीके से मॉइश्चराइजर का उपयोग करने पर त्वचा मुलायम और चमकदार दिखने लगती है।
नई दिल्ली। When And How To Apply Moisturizer: हममें से ज्यादातर लोग विशेषकर पुरुष अपने चेहरे की सुंदरता और आकर्षण पर अधिक ध्यान देते हैं। परंतु जितना हम चेहरे की त्वचा की देखभाल करते हैं, उतनी ही बाकी शरीर की त्वचा की देखरेख भी आवश्यक है। हम अपनी त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतते हैं। उन्हीं में से एक है त्वचा का सही समय और सही तरीके से मॉइश्चराइजेशन जिससे त्वचा की नमी बरकरार रहे।