scriptSunscreen Tips: गर्मियों में यदि सनस्क्रीन कर रहे हैं रोजाना इस्तेमाल तो, इन बातों का भी रखें ख्याल | tips to choose best sunscreen for summer season in hindi | Patrika News

Sunscreen Tips: गर्मियों में यदि सनस्क्रीन कर रहे हैं रोजाना इस्तेमाल तो, इन बातों का भी रखें ख्याल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2022 02:50:19 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

Skin Care Tips For Summer: गर्मी के मौसम में त्वचा की सेहत के ऊपर खासतौर पर अधिक देखभाल करने कि जरूरत होती है, क्योंकि तेज धूप, गर्म हवा के कारण कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, वहीं त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूरी होता है, जानिए कि गर्मियों में सनस्क्रीन का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो कौन-कौन से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

गर्मियों में यदि सनस्क्रीन कर रहे हैं रोजाना  इस्तेमाल तो इन बातों का भी रखें ख्याल

tips to choose best sunscreen for summer season

Skin Care Tips For Summer: गर्मी के मौसम में शरीर के साथ त्वचा के सेहत के ऊपर भी अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है क्योंकि धूप व गर्मी में बाहर जाने से त्वचा के उपर ही सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अक्सर लोग बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, क्योंकि न केवल ये धूप से बचाती है वहीं सूरज की हानिकारक किरणों, गर्म तेज हवा और त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में भी ये मदद करती है। ऐसे में ये जानने कि बेहद आवश्य्कता होती है कि सनस्क्रीन खरीदते समय कौन सी बातों को ध्यान में रखा जाए, ताकि ये त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ और खूबसूरत बना के रखे।
 
1. स्किन टाइप का रखें ध्यान
इस बात का खासतौर पर ध्यान रखने कि जरूरत होती है कि अपने स्किन टाइप के अनुसार ही सनस्क्रीन को खरीदें। यदि आपकी त्वचा ऑयली है और आप ज्यादा चिपचिपा सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रहे तो ऐसे में पिम्पल्स की समस्या हो सकती है। इसलिए ध्यान में रखें कि यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो वाटर बेस्ड सनस्क्रीन एक बेहतर विकल्प है, वहीं त्वचा ड्राई है तो आयल बेस्ड सनस्क्रीन को चुनें।
 
2.सनस्क्रीन लगाते वक्त समय का भी रखें ध्यान
क्या आपको पता है कि सनस्क्रीन लगाने का समय भी एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है, यदि आप कुछ देर या कुछ दूर के लिए ही बाहर जा रहे हैं तो इसका एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं थोड़ी मात्रा में करते हैं तो भी चलेगा। लेकिन ज्यादा समय के लिए बाहर जा रहे हैं तो कम से कम हर 2 घंटे के अंतराल में सनस्क्रीन को अप्लाई करते रहे। ऐसा करने से आप तेज धूप और गर्म हवा से भी बचे रहेंगें, साथ ही साथ त्वचा को डबल प्रोटेक्शन भी मिलेगी।
 
3.कोशिश करें कि ज्यादा एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लें
सनस्क्रीन में जितना ज्यादा एसपीएफ होगा, उतने ही लंबे समय तक आप धूप से बचे रहेंगें। यदि आप एसपीएफ 15 सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं तो ये लगभग 90 प्रतिसत तक हार्मफुल यूवी रेज से बचा के रखने में मदद कर सकती है। वहीं यदि आप एसपीएफ 50 या इससे ऊपर के सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं तो ये लगभग 95 प्रतिसत तक यूवी रेज से बचा के रखने में मदद कर सकते हैं।
 
4.प्रोडक्ट्स डिटेल्स पर जरूर दें ध्यान
सनस्क्रीन खरीदते समय खासतौर पर डिटेल्स के ऊपर ध्यान देने कि अधिक आवश्य्कता होती है, ऐसे प्रोडक्ट्स ही लें जो आपके त्वचा को सूट करें नहीं तो पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स का भी सामना करना पड़ना सकता है। वहीं इस बात का भी ध्यान दें कि यूवीए के साथ यूबीवी युक्त ही सनस्क्रीन ही खरीदें, ताकि ये लंबे समय तक आपके त्वचा को धूप से प्रोटेक्ट कर सके।
 
5.बाहर या बीच पर जा रहे हैं तो इस बात का रखें ध्यान
यदि आप गर्मियों के मौसम में कई बाहर या बीच में घूमने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि हर एक घंटे के अंतराल में ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते रहें, क्योंकि ज्यादा देर बाहर रहने से सनस्क्रीन का असर जल्दी खत्म हो जाता है।


यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा, तो आज ही डाइट में शामिल करें आवलें के जूस को
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

ट्रेंडिंग वीडियो