8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime news : पाली में पकड़े आरोपित, ब्यावर की वारदात भी कबूली

पाली पुलिस की कार्रवाई, गैंग के मुख्य सरगना सहित दो आरोपित पकड़े, सरगना के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य मे करीब 24 मुकदमें दर्ज

2 min read
Google source verification
 पाली में पकड़े आरोपित, ब्यावर की वारदात भी कबूली

Crime news : पाली में पकड़े आरोपित, ब्यावर की वारदात भी कबूली,कुर्सी पर चढक़र दंपत्ती झूल गए फांसी पर, ये था आत्महत्या का मामला,Crime news : पाली में पकड़े आरोपित, ब्यावर की वारदात भी कबूली

ब्यावर. पाली जिला पुलिस की विशेष टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपितों को पकड़ा है। प्रारम्भिक पूछताछ मंे आरोपितों ने सात से अधिक वारदातें करना कबूला है। इसमें ब्यावर में सर्राफा व्यापारी के यहां पर लूट करने की वारदात कबूली है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पाली जिले की तीन थानों व साइबर सेल की गठित विशेष टीम ने आरोपितो को पकड़ा है। जिला पुलिस अधीक्षक पाली आनन्द शर्मा ने थाना रानी, थाना सादडी, बाली एवं साइबर सेल की विशेष टीम का गठन किया। इस पाली जिले के सुमेरपुर, रानी, सोजत रोड, बाली एवं सिरोही के शिवगंज मंे सर्राफा की दुकानों में चोरी की पड़ताल का जिम्मा दिया। विशेष टीम को पड़ताल में जानकारी लगी कि सोमेसर में गाडी की नई नम्बर प्लेट बनाई गई। इस आधार पर पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी। मुखबिर की सूचना के आधार पर देवनगर नया गांव पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर पाली निवासी राहुल उर्फ पंडितसिंह एवं गणेश नगर थाना पाण्डीसरा सूरत निवासी अर्जुनसिंह से पूछताछ की। पूूछताछ में आरोपितों ने वारदात करना कबूला है। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।पाली जिले की पड़ताल मे सामने आया है कि पाली जिले के सोमेसर कस्बे मे तवेरा की नम्बर प्लेट बनाई गई। इस कार से ही ब्यावर में २०-२१ की रात्रि को वारदात को सर्राफा के यहां पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पाली जिले के सुमेरपुर, रानी, सोजत रोड, बाली एवं सिरोही के शिवगंज में हुई वारदातों के घटनास्थल का मौका देखा। इसके बाद ब्यावर आकर भी इस मामले में जानकारी जुटाई। पड़ताल में सामने आया कि चोरी की कार के नम्बर बदलकर वारदात को अंजाम देते रहे। अजमेर से चुराई कारआरोपितों ने अजमेर से कार चुराई थी। इसके नम्बर बदलकर पाली जिले के अलग-अलग शहरों एवं ब्यावर मंे वारदात को अंजाम दिया। इस कार को चोरी में और कहां-कहां प्रयुक्त की। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पाली जिले व ब्यावर में लगातार सर्राफा के यहां चोरी से पुलिस की नींद उडी हुई थी।