ब्यावर

आशियाने का सपना पाले आठ माह से वृद्धा काट रही चक्कर

नहीं हो रही सुनवाई : पीएम आवास योजना की एक भी किस्त नहीं मिली

2 min read
आशियाने का सपना पाले आठ माह से वृद्धा काट रही चक्कर

ब्यावर. शहर के कई जरूरतमंद परिवारों ने अपने आशियाने का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया। इसके तहत कई आवेदकों को दो किस्त जारी हो चुकी है। जबकि कुछ आवेदक अब भी किस्त राशि के मिलने के इंतजार में है। इस मामले को लेकर वे प्रतिदिन नगर परिषद के चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। मानगंज मोहल्ला निवासी 84 वर्षीय सुगनीदेवी ने भी करीब आठ माह पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। आठ माह बीत जाने के बावजूद अब तक उन्हें पहली किस्त भी जारी नहीं हो सकी है। जबकि सुगनीदेवी कई बार नगर परिषद के चक्कर काट चुकी है। इसके बावजूद संबंधित शाखा वाले इसकी सुनवाई नहीं कर रहे है। हर बार कोई न कोई कारण बताकर उन्हें रवाना कर देते है।

यह है योजना

शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 292 ने आवेदन किए हैं। इन्हें आवास बनाने के लिए चार किस्तों में राशि दी जानी है। इसके लिए नगर परिषद के कोष में एक करोड़ 73 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। योजना के तहत जिनके पास स्वयं की जमीन थी एवं आवास बनाना चाह रहे थे ऐसे आवेदकों को चार किस्तों में अनुदान राशि दी जाएगी। इसमें पहली व दूसरी किस्त तीस-तीस हजार, तीसरी साठ हजार एवं चौथी किस्त तीस हजार रुपए की होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद के खाते में एक करोड़ 73 लाख की राशि जमा हो गई है।

हाथ पैर काम कोनी करे, अब तो सुणल्यो...सुगनीदेवी शुक्रवार को नगर परिषद पहुंची। इस दौरान उन्होंने निराशा भाव से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के लिए कई बार नगर परिषद के चक्कर काट चुकी हूं। उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। अब तो हाथ पैरों में बार-बार आने की हिम्मत ही नहीं बची। फिर भी यहां पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

तकनीकी खामी दूर करेंगे

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 264 को पहली एवं 84 को दूसरी किस्त जारी कर दी। शेष रहे आवेदकों के जीओ टैगिंग व बैंक से संबंधित खानापूर्ति नहीं होने से किस्त जारी नहीं हो सकी है। इनकी किस्त भी तकनीकी खामी पूरी कर जल्द ही की जाएगी।

पप्पूसिंह गुर्जर, एईएन ब्यावर नगर परिषद

Published on:
28 Feb 2023 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर