जिला गठन : विभागवार विशेषाधिकारी लगाने के बाद कार्यालय संचालन के लिए भवन किए चिन्हित वर्ष 98 में किया था अजमेर शिफ्ट
ब्यावर. ब्यावर जिला के विशेषाधिकारी लगाएं जाने के बाद जिला स्तर के कार्यालय शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। जिला स्तर के सभी कार्यालय के लिए लगभग भवन चिन्हित किए जा चुके हैं। इन भवनों में अधिकारियों व कर्मचारियों की आवश्यकता के अनुरूप संसाधन व रंग-रोगन की आवश्यकता होगी। इसमें से कुछ कार्यालय की मरम्मत का काम भी शुरू हो चुका है। करीब ढाई दशक पहले ब्यावर में अजमेर जिला का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यालय था। जिसे अजमेर स्थानान्तरित कर दिया गया। इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय का भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो गया। अब वापस जल्द ही शहर सीएमएचओ कार्यालय शुरू होगा लेकिन अब जिले का नाम व कार्यक्षेत्र का नाम बदल जाएगा।अब बदल जाएगा क्षेत्राधिकारकरीब 25 साल पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर मुख्यालय ब्यावर के नाम से कार्यालय संचालित होता था। इसका कार्य क्षेत्र अजमेर जिला का क्षेत्र आता था। अब 25 साल बाद नाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ब्यावर हो जाएगा। इसके अधीन आने वाले क्षेत्र की सीमाएं बदल जाएगी। अब पुराना सीएमएचओ कार्यालय बंद होने से जर्जर हो चुका है। ऐसे में हाल में अमृतकौर चिकित्सालय के पुराने गायनिक शाखा व चिल्ड्रन वार्ड में सीएमएचओ कार्यालय संचालित करने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां पर चल रहा जिला क्षय निवारण केन्द्र का भवन तैयार होने के बाद नीचे का भवन भी खाली हो जाएगा। ऐसे ही हाल में जिला क्षय निवारण केन्द्र ब्यावर में ही संचालित हो रहा है। जिसमें अजमेर जिले का मुख्य कार्यालय यहीं है। अब ब्यावर जिला की गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अजमेर एवं केकड़ी में नए जिला क्षय निवारण केन्द्र शुरू होंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का सीएमएचओ कार्यालय 25 साल पहले तक ब्यावर में संचालित था। अजमेर जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यालय ब्यावर में ही था। इस कार्यालय को वर्ष 1998 में अजमेर स्थानान्तरित कर दिया गया। इसका भवन अब भी खाली ही पड़ा है। इस भवन को देखरेख के अभाव में बदहाल होता जा रहा है। इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आजादी के बाद से यहां पर कई जिला स्तर के कार्यालय संचालित रहे। धीरे-धीरे यह कार्यालय अन्य शहरों में स्थानान्तरित होते गए। इनमें ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर मुख्यालय ब्यावर रहा।