ब्यावर

टैंकर व ट्रेलर सहित चार वाहन धधके, ढाई घंटे तक चला आग का तांडव

सदर थाना क्षेत्र के मसूदा रोड पर तिराहा के पास एक होटल के पास खड़े टैंकर ने शुक्रवार दोपहर को आग पकड़ ली। देखते ही देखते टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा।

2 min read
Dec 02, 2022

ब्यावर (अजमेर)। सदर थाना क्षेत्र के मसूदा रोड पर तिराहा के पास एक होटल के पास खड़े टैंकर ने शुक्रवार दोपहर को आग पकड़ ली। देखते ही देखते टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा। इसके पास ही खड़े तीन ट्रेलर आग की लपटें बढ़ने पर जल गए। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था जिससे आग तेजी से फैलती रही। आगे को बुझाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। जिस स्थान पर आग लगी वहां पास में ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. की पांच लाइन गुजर रही हैं। इससे प्रशासन की चिंता बढ गई। गनीमत रही कि आइओसीएल की लाइनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। आइओसी की पाइप लाइन तक आग पहुंच जाती तो बडा हादसा हो सकता था। हालात को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी दो घंटे तक मौके पर डटे रहे। इस मार्ग से आवाजाही को पुलिस जाब्ता लगाकर रोक दिया।

जानकारी अनुसार बाडी घाटी के पास मसूदा मार्ग तिराहा पर एक होटल पर दो टैंकर सहित अन्य वाहन खड़े थे। पहले टैंकर में ज्वलनशील तरल भरा हुआ था। इसके पास ही केबल से भरा ट्रेलर एवं दूसरा ट्रेलर ड्रमों से लदा हुआ ट्रेलर खडा था। इसके पास ही एक टैंकर और खड़ा था। होटल के पास पहले नम्बर पर खड़े टैंकर में भरे ज्वलनशील तरल ने आग पकड ली।

इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले टैंकर धूं-धूं कर जलने लगा। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद पास ही खड़े ट्रेलर में रखी केबल बॉक्स, अन्य ट्रेलर में भरे ड्रम ने भी आग पकड ली। देखते ही देखते ही आग की लपटें विकराल होती गई। इसके कारण उठता धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर से ही नजर आने लगा। इस दौरान होटल पर मौजूद लोग अपने-अपने वाहन लेकर भाग छूटे। होटल में काम कर रहे लोग भी मौके से चलते बने।

चार दमकल जुटीं आग बुझाने में
श्री सीमेंट, नगर परिषद, अजमेर से हिंदुस्तान पेट्रोलियम व नगर निगम से पहुंची 4 दमकलों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Published on:
02 Dec 2022 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर