पूर्णिया। आज सुबह ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दस अन्य घायल हो गये. घटना बिहार के पूर्णिया जिले में घटित हुई। घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार शाह ने बताया कि गुलाब बाग और कसबा के बीच
पेट्रोल पंप के निकट इस हादसे में मरने वालों में हाजू मरांडी (45) विक्कू
हेम्ब्रम (35) और पलू सोरेन (25) शामिल है। जानकारी के मुताबिक जिले के सदर थाना अन्तर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या- 57 पर आज सुबह एक ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में दस अन्य घायल हो गये.