बेगूसराय। बिहार दिवस के मौके पर बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बॉलीबुड की मशहूर गायिका सपना अवस्थी ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है।
सपना ने अपने गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सपना ने कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया, जिससे लोग झूमने पर मजबूर हो गए। जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम मे लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की।
सपना के साथ आये डांस ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया। समारोह में डीएम, एसपी समेत सभी
आलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ो की संख्या में रहे दर्शकों ने भाग लिया।