
एटीएम कार्ड बदल कर महिला के खाते से निकाले 67 हजार रुपए, वीडियो फुटेज खंगाल रही पुलिस
बेमेतरा. स्टेट बैंक एटीएम में एक महिला फ्रॉड का शिकार हो गई। आरोपियों ने मदद करने के बहाने महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया और उसे दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। उसके खाते से 67 हजार रुपए निकाल लिए। फ्रॉड का शिकार होने वाली महिला शांति तिग्गा पति ग्रोगोरी तिग्गा है। उनकी रिपोर्ट पर थाने में धारा 420, 66 डी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
एटीएम में अज्ञात व्यक्ति से ली थी मदद
पुलिस के अनुसार पांडे तालाब के पास रहने वाली शांति तिग्गा 13 जुलाई को शाम 5.30 बजे महावीर आटो दुकान के पास भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गई थी। महिला ने एटीएम में राशि निकालने के लिए कमांड दिया तो राशि नहीं निकली। इस बीच दो अज्ञात व्यक्ति एटीएम कार्ड से राशि नहीं निकलने पर महिला के कार्ड को मशीन में डालते हुए ठीक से प्रेस करने को कहा। फिर भी राशि नहीं निकली। इसके बाद शांति तिग्गा एसबीआई के दूसरे एटीएम कार्ड से पांच हजार रुपए निकाली।
दो दिन में निकाले 67 हजार रुपए
शांति तिग्गा घर आ गई जिसके बाद उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 14 जुलाई को 11 बजे बैंक का मैसेज आया, जिससे पता चला कि उसके खाते से 13 जुलाई 18 को 10 हजार रुपए चार बार में कुल 40 हजार रुपए और 14 जुलाई को पहले 20 हजार रुपए, फिर 7 हजार रुपए, कुल 27 हजार रुपए निकाल लिए। इस तरह दो दिन में 67 हजार रुपए खाते से निकाल लिए गए।
मौका देखकर बदल लिया कार्ड
पीडि़ता के अनुसार रकम नहीं निकलते देख कक्ष में आए दो व्यक्ति में से एक ने एटीएम कार्ड को पकड़कर प्रेस करते हुए बेईमानी एवं कपटपूर्ण तरीके से असली एटीएम कार्ड को अपने पास रख लिया। उसी किस्म का पीला कलर का एटीएम कार्ड देकर उसके एटीएम कार्ड कुल 67 हजार रुपए निकालकर धोखाधड़ी की गई है। बदला गया एटीएम कार्ड किसी जनरैल सिंह के नाम से है। एसपी डी गर्ग ने बताया कि एटीएम का वीडियो फुटेज लिया गया है जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिले में बढ़ता धोखाधड़ी का अपराध
जिले में 7 दिनों में करीब 5 फर्जीवाड़ा का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमेें से 4 प्रकरण बेमेतरा थाना में दर्ज किया गया है। जिला मुख्यालय में हजारों से लेकर 98 लाख की धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए हैं। शहर में बढ़ते धोखाधड़ी के मामले चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है। दर्ज प्रकरणों के आलावा कई प्रकरण शिकायतों तक सिमटा हुआ है। 6 दिनों के भीतर दर्ज किए गए फर्जीवाड़े के मामले मे 29 जुलाई को कंचन मोटवानी पति मनोहर मोटवानी द्वारा निलेश सलुजा व नवीन सलुजा सहित 4 लोगों पर जमीन खरीदी के नाम पर 95 लाख का धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। सीजीएम कोर्ट के निर्देश के बाद ही प्रकरण थाना में दर्ज किया गया है। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर 31 जुलाई को प्रार्थी भुनेश्वर गन की रिपोर्ट पर डबल गोल्ड चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर लाला राम साहू, चंद्रशेखर साहू व ईश्वरी लाल साहू के खिलाफ 420 का प्रकरण दर्ज किया गया।
समिति में 98 लाख की धोखाधड़ी का मामला
2 अगस्त को कुसमी व मोहरेगा सहकारी समिति में 98 लाख धोखाधड़ी के मामले में नोडल अधिकारी आरएस कश्यप की रिपोर्ट पर सुधीर तिवारी व राकेश दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके बाद सप्ताह में फर्जीवाड़ा का चैाथा प्रकरण शांति तिग्गा के साथ हुआ है। इन प्रकरणों के आलावा 2 अगस्त को ही दाढ़ी थाना मे केसीसी लोन निकालने के लिए फर्जीवाड़ा कर रकम निकालने पर मैनेजर तिलेश्वर पैकरा ने हरिराम चंद्राकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
शिकायत पर जांच कर रही पुलिस
जिले के थानों में शिकायत पर जांच कर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं प्रकरणों पर विवेचना जारी है। एटीएम फ्रॉड के मामले में लोगों में जागरूकता की कमी है। पुलिस ने शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। जिसके बाद भी इस तरह के प्रकरण सामने आ रहे है। आने वाले समय में और प्रयास कर लोगों को झासे मे आने से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Published on:
05 Aug 2018 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
