बेमेतरा/नवागढ़.नांदघाट थाना के ग्राम बदनारा के युवकों ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ गणशोत्सव के आयोजन में बाधा बनते हुए पंडाल उजाड़ने की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण मानिकराम, नारायण साहू, पुनऊ, भागीरथी, लोचन, गणेश शंकर सहित बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने बताया कि गांव का चिंताराम साहू शराब की अवैध बिक्री कर रहा है और मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। उसने गणेश पंडाल उजाड़ दिया है।
नहीं थम रही अवैध बिक्री