16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था पे चोट अवैध शराब बेचने उजाड़ दिया गणेश पंडाल

नांदघाट थाना के ग्राम बदनारा के युवकों ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ गणशोत्सव के आयोजन में बाधा बनते हुए पंडाल उजाड़ने की शिकायत दर्ज कराई है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Sep 05, 2016

Youth of Village Badnara at Police Station

Youth of Village Badnara at Police Station

बेमेतरा/नवागढ़.नांदघाट थाना के ग्राम बदनारा के युवकों ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले के खिलाफ गणशोत्सव के आयोजन में बाधा बनते हुए पंडाल उजाड़ने की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण मानिकराम, नारायण साहू, पुनऊ, भागीरथी, लोचन, गणेश शंकर सहित बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने बताया कि गांव का चिंताराम साहू शराब की अवैध बिक्री कर रहा है और मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। उसने गणेश पंडाल उजाड़ दिया है।

नहीं थम रही अवैध बिक्री
तीन माह पहले गांव में एसडीओपी आरडी सोनवानी की उपस्थिति में चौपाल लगाकर शराब बिक्री को रोकने की बात कही गई थी। इसके कुछ माह बाद गांव में खपत को देखते हुए शराब माफिया ने फिर कारोबार शुरू करा दिया। लगभग एक सप्ताह पहले इस गांव से 17 पेटी शराब पकडऩे में नांदघाट पुलिस को सफलता मिली। इसके बाद भी गांव में शराब के अवैध कारोबार में विराम नहीं लग रहा है।