गांव के बलदाऊ निषाद (55 साल), गोकुल निषाद (25), रूबी निषाद (64), दीपक निषाद(17) किरण ध्रुव (16), रामेश्वर निषाद (18), सुनीता (17), महेंद्र निषाद (34), श्रीदेव (12), लकी (5), रामखेलावन (50), रंबुदास रामानंद (53), मतवार (40), अहिमन (5) का इलाज जारी है। इसके पूर्व बुधवार शाम को संजीवनी 108 माध्यम से डायरिया प्रभावित शिवबति, मनोज कुमार मांझी, धुरसिंघ, बल्लू निषाद, सोना बाई, ज्योति साहू को भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज किया जा रहा है।