26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या सीएम को 9 का पहाड़ा नहीं सुना पाए और सीएस को फटाफट 17 का सुना दिए

शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत मुख्य मंत्री को सरल नौ का पहाड़ा नहीं सुनाने वाले बच्चों के इतर मुख्य सचिव को बच्चों ने फटाफट कठिन 17 का पहाड़ा सुना दिया।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Aug 27, 2016

These what tables of 9 could not hear the CM and C

These what tables of 9 could not hear the CM and CS 17 heard the burst

बेमेतरा
. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने बेरला ब्लॉक के ग्राम कंडरका के विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उनके ज्ञान, बौद्धिक क्षमता तथा गणित और अंग्रेजी के साथ अन्य विषय आधारित पाठ्यक्रम की जानकारी और विविध गतिविधि से रू-ब-रू हुए। उन्होंने स्कूली बच्चों से उनके पाठ्यक्रम एवं कक्षाओं के अनुरूप अलग-अलग विषयों पर प्रश्न पूछे। मुख्य मंत्री को सरल नौ का पहाड़ा नहीं सुनाने वाले बच्चों के इतर मुख्य सचिव को बच्चों ने फटाफट कठिन 17 का पहाड़ा सुना दिया।


ताली बजाकर स्वागत और एक पेन गिफ्ट किया

मुख्य सचिव सही और फटाफट जवाब देने वाले बच्चों से प्रभावित भी हुए। उन्होंने ऐसे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ताली बजाकर स्वागत किया और एक पेन गिफ्ट किया।स्कूलों में शिक्षण व अन्य व्यवस्था का लिया जायजा : उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे नियमित रूप से शाला आए और निर्धारित समय तक स्कूल का संचालन करें। कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षा लगाकर उन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी उन्होंने दिए।


अपने शिक्षकों का सम्मान करेंं

मुख्य सचिव श्री ढांढ ने बच्चों से मुखातिब होते हुए उनके शिक्षकों का शाला में उपस्थित होने का समय, उनके नियमित उपस्थिति, अध्यापन कराने की गतिविधियां की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को समझाईश व मार्गदर्शन देते हुए नियमित रूप से शाला आने और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने आगे कहा कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करेंं। मुख्य सचिव ने मध्यान्ह भोजन का अवलोकन कर गुणवत्ता का मूल्यांकन भी किया।


इन विद्यार्थियों से प्रभावित हुए मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने यहां के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला की बच्चों को एक मंच पर बुलाकर ग्रामीणजनों के बीच उनके शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन किया। मुख्य सचिव ने जब कक्षा आठवीं के छात्र कृष्णा कुमार से 17 का पहाड़ा सुनाने कहा तो उसने बिना किसी झिझक के 17 का पहाड़ा मुखाग्र सुनाया। कु. दामिनी साहू ने विज्ञान संबंधी पूछे गए प्रश्न का सही-सही जवाब दिया।


संस्कृत के श्लोकों का अनुदान कर सुनाया

कु. प्रीति निषाद ने संस्कृत के श्लोकों का अनुदान कर सुनाया। कक्षा पांचवी के छात्र हितेश कुमार निषाद ने 19 का पहाड़ा सुनाया तथा कु. उमेश्वरी निषाद ने अपने गांव, तहसील, जिला व प्रदेश का नाम बताया। मुख्य सचिव ने ऐसे सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों से उनके अध्ययन-अध्यापन संबंधी बातचीत की और उनके विषय आधारित ज्ञान का मूल्यांकन किया।


मुख्य सचिव ने गांव के विकास की ली जानकारी

प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने विभिन्न विभागों के अधिकारी और मैदानी अमला के कर्मचारियों से गांव में चल रही विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी भी ली। उनेंने मैदानी अमला पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कृषि विस्तार अधिकारी को अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहने और गांव की सभी गतिविधियों पर नजर रखने तथा अपनी उपयोगिता साबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मनरेगा की जानकारी ली।

अरहर और सोयाबीन का किया निरीक्षण

शैक्षणिक मूल्यांकन के बाद मुख्य सचिव ढांड विकासखंड के ग्राम बोरसी में किसान पीलेश्वर पटेल के द्वारा लगाई सोयाबीन और अरहर की फसल देखने उनके खेत तक पहुंचे। पीलेश्वर पटेल ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में वे अपने 60 एकड़ जमीन में अरहर फसल और 100 एकड़ जमीन में सोयाबीन की पैदावारी ले रहे है। सोयाबीन कटाई के बाद वे चना की फसल लेंगे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग