Chhattisgarh News: क्षेत्र के किसान खाद व बीज के लिए समिति आ रहे हैं लेकिन समितियों में ताला लटका होने के कारण किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है । जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है ।
Chhattisgarh News: बेमेतरा. क्षेत्र के किसान खाद व बीज के लिए समिति आ रहे हैं लेकिन समितियों में ताला लटका होने के कारण किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है । जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है ।
समिति का चक्कर लगा रहे किसान, बाजार से खाद खरीदना मजबूरी
Chhattisgarh News: समिति कर्मियों के अनुसार अभी तक खाद के कुल लक्ष्य का लगभग 90 प्रतिशत वितरण हो जाता था, जबकि इस बार अब तक केवल 35 से 40 फीसदी खाद का ही वितरण हो पाया है । समिति कर्मी तहसील कार्यालय के पास में धरना दे रहे हैं। इधर प्री-मॉनसून की गतिविधि देख किसानों द्वारा हर रोज इस उम्मीद में समितियों का चक्कर लगाया जा रहा है कि आज सहकारी समितियों का ताला खुले तो वे खाद लें, मगर कर्मचारियों की हड़ताल लंबी होने से किसानों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है ।
वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
Chhattisgarh News: किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि मानसून नजदीक है। अब किसान खेती किसानी में जुट जाएंगे । ऐसी स्थिति में खाद और बीज की व्यवस्था नहीं होने पर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । समिति कर्मियों की हड़ताल समाप्त नहीं होने पर मजबूरन किसानों को बाजार से महंगे दामों पर खाद और बीज खरीदना पड़ रहा है ।
Chhattisgarh News: जिससे खेती की लागत बढ़ने के साथ किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा । ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन को किसानों को खाद बीज की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाना जरूरी हो गया है ताकि समय पर किसानों को खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके । शीघ्र व्यवस्था नहीं बनाने की स्थिति में किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
लक्ष्य के विरुद्ध 50% से अधिक खाद वितरण बाकी
Chhattisgarh News: खरीफ वर्ष 2023-24 में जिले के किसानों को 52 हजार मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें से अब तक 25 हजार 214 मीट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को हो पाया है । यूरिया 24 हजार 900 मीट्रिक टन के विरुद्ध 10 हजार 233, सुपर फास्फेट 8 हजार 600 मीट्रिक टन के विरुद्ध 2 हजार 682, डीएपी 13 हजार 400 मीट्रिक टन के विरुद्ध 8 हजार 991, पोटाश 2 हजार मीट्रिक टन के विरुद्ध 1 हजार 618 मीट्रिक टन का वितरण हो पाया है । ऐसी स्थिति में अभी भी 50% से अधिक खाद का वितरण करना बाकी है ।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर समिति कर्मी हड़ताल पर
Chhattisgarh News: समिति कर्मी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिसमें मुख्य रुप से नियमितीकरण करना, नियमितीकरण के बाद राज्य सरकार के कर्मचारी के बराबर वेतन व सहकारी बैंकों में वर्तमान समिति कर्मियों की पदोन्नति शामिल है ।
Chhattisgarh News:हड़ताली कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगा । किसानों ने बताया कि समितियों से ऋण में खाद और बीज नहीं मिलने के कारण कर्ज लेने की नौबत आ गई है ।