26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखिए मोदी जी सुगम्य भारत सपने का हाल, यहां डॉक्टर के लिए दिव्यांगों को उतरना पड़ा सड़क पर

पांच सूत्रीय मांगो को लेकर एक सप्ताह से हड़ताल पर बैठे दिव्यांगों ने शुक्रवार को धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन करने के बाद रैली निकाली।

2 min read
Google source verification
Handicap person in rally

Handicap person in rally

बेमेतरा. जिला मुख्यालय में अपनी मांगो केा लेकर एक सप्ताह से हड़ताल पर बैठे दिव्यांगों ने शुक्रवार को धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन करने के बाद रैली निकाली। इस दौरान आंदोलनकारियों को मनाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बातों को अनुसना कर दिव्यांगों ने आंदोलन जारी रखी। दिव्यांगों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

पांच सूत्रीय मांग को लेकर दे रहे धरना

जिला अस्पताल में अस्थिरोग विशेषज्ञ की मांग सहित अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर नवीन बाजार स्थित पानी टंकी के पास दिव्यांग संघ के बैनर तले हड़ताल में डटे जिले भर के दिव्यांगों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन करने के बाद विरोध रैली निकाली। इसके पूर्व दिव्यांगों को समझाने सीएमएचओ डॉ एसके शर्मा व नायब तहसीलदार सुभाष शुक्ला सहित थाना प्रभारी राजेश मिश्रा पहुंचे, जिन्होंने दिव्यांगों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिए। लेकिन दिव्यांग दो हफ्तों के भीतर डाक्टरों की व्यवस्था कराने को लेकर अड़ गए।

हर बार मिलता है थोथा आश्वासन

दिव्यांग माखन साहू ने बताया कि हमेशा से ही चिकित्सक की व्यवस्था करने की बात कही जाती है। लेकिन ईलाज के दिन शिविर लगने पर चिकित्सक नही पहुंचते जिससे दिव्यांगो को बिना ईलाज कराएं व प्रमाण पत्र के नही बनने से बैरंग घर लौटना पड़ता है। जिला अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि जिला बनने के बाद भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए चिकित्सक नहीं है।

जिसके कारण जिलेभर के दिव्यांगों को प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। दिव्यांग प्रकाश व मोहन वर्मा ने कहा कि डाक्टरों की मांग को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों को लिखित आवेदन किया जा चुका है। लेकिन केवल आवश्वासन ही मिल पाया है। उन्होने कहा कि जब तक दिव्यांग के प्रमाण पत्र व इलाज की व्यवस्था के लिए डाक्टर की व्यवस्था नहीं हो जाती वे हड़ताल जारी रखेंगे।

नगर में निकाली रैली

रैली पानी टंकी से प्रारंभ हुई, जो पुराना बस स्टैण्ड, प्रताप चौक, रेस्ट हाउस चौक, कचहरी चौक, पियर्स चौक होते हुए वापस धरना स्थल पहुंची। इस दौरान रैली में जिले भर से करीब 100 दिव्यांग शामिल हुए। रैली प्रदर्शन में बलदाउ साहू, टोपसिंह साहू, दिलेश्वर, ईश्वरी साहू, मोतीराम निषाद, सरजू निषाद, निलेश वर्मा, शिवकुमार, लोकनाथ निषाद, मनीराम, दिलहरण वर्मा, मनोज धु्रव, डोमन सिन्हा, पवन यादव, रीता वर्मा, लोकनाथ निषाद गणेश ध्रुव, ओमप्रकाश निर्मलकर, आत्मा पटेल शामिल थे।