
file photo
Chhattisgarh news: बेमेतरा। बेरला के निवासी युवती से नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी ने 3 लाख 99 हजार रूपये का ठगी किया। युवती ने रकम लेने के साल भर के बाद भी रकम वापसी नहीं करने व नौकरी नहीं लगाने पर दुर्ग के निवासी अरशद कुरैशी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र की निधि त्रिपाठी ने प्रकरण दर्ज करायी कि दो साल पहले दुर्ग के सुभाष नगर निवासी अरशद कुरैशी पीएचई विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 21 जून से लेकर 22 मार्च तक अलग-अलग किस्त में (fraud news) उससे लाखों रूपये लिया पर नौकरी नहीं लगवाया । प्रार्थियां ने आरोपी द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने की शिकायत थाने में की है।
किस्तों में जमा की राशि
प्रार्थिया से आरोपी की पहचान तीन साल पहले हुई थी। तब अरशद कुरैशी ने अपनी पहचान पीएचई विभाग के बड़े अधिकारियों से होना बताया था (bemetara news) जिसके बाद आरोपी ने नौकरी लगाने के लिए 5,50,000 रूपये देने की बात कहीं थी । प्रार्थिया द्वारा आरोपी के खाते में अलग-अलग किस्तों में कुल 5,44,000 रूपये डाला गया था।
साल भर बाद नौकरी नहीं लगने पर राशि मांगी तो अरशद कुरैशी ने उसे 1,45,000 रूपये वापस किया । शेष राशि 3,99,000 रूपये अभी तक वापस (crime news) नहीं किया। शेष राशि के बदले में चेक दिया जो बांउस हो गया है। थाना प्रभारी नासीर खान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना प्रारंभ कर दिया गया है।
Published on:
27 May 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबेमेतरा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
