विकास योजना से बीजाभाट, फरी, कोबिया, सिंघौरी, मोहभट्ठा, गुनरबोड़, तेंदूभाठा, पिपरभट्ठा, चोरभट्ठी, तिलईकुड़ा, खिलोरा, ओटेबंद, कंतेली, हथमुड़ी, भुरकी, सिरवाबांधा, गांगपुर, लोलेसरा, बैजी, चारभाठा, ढोलिया, मजगांव, बिलाई, नवलपुर, मोहतरा व भोईनाभाठा को शामिल किया गया है। योजना में शामिल किए गए गांवों का कद प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बढ़ेगा। जिसके बाद 15 वर्षीय योजना में गांव की तस्वीर शहरीकरण में बदलेगी। बेमेतरा विकास योजना को लेकर शनिवार को कलक्टोरेट के सभाकक्ष में आपत्तियों
व सुझाव के लिए बैठक की गई। बैठक में सांसद ताम्रध्वज साहू, विधायक अवधेश
चंदेल मौजूद रहे। बैठक के दौरान आए प्रकरणों का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत
किया जाएगा।